उदितवाणी, आदित्यपुर: मकर संक्रांति के अवसर पर आदित्यपुर-02 के मार्ग संख्या-04 के पास डॉ. ओमप्रकाश आनंद की अध्यक्षता में एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया. इस मौके पर उपस्थित लोगों ने पारंपरिक दही-चूड़ा-तिलकुट और अन्य भोज्य पदार्थों का स्वाद लिया और एक दूसरे को मकर संक्रांति, टुसू पर्व, पोंगल और लोहड़ी की शुभकामनाएं दीं.
विकास और शोषण पर अरविन्द सिंह का बयान
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में पूर्व विधायक अरविन्द कुमार सिंह ने अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि बाबासाहेब अंबेडकर का योगदान भारतीय समाज के लिए अमूल्य है, जिन्होंने संविधान बनाकर शोषण और नकारात्मक सोच को समाप्त करने का प्रयास किया. सिंह ने आगे कहा कि झारखंड जैसे राज्य में जहां लोग सदियों से शोषण का शिकार रहे हैं, अब विकास के नाम पर हो रही लूट की छूट बर्दाश्त से बाहर हो चुकी है.
उन्होंने यह भी कहा कि आदित्यपुर, जो एशिया का सबसे बड़ा औद्योगिक क्षेत्र माना जाता था, आज अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है. उनका मानना है कि अब झारखंड के हर व्यक्ति को अपने अधिकार के लिए संघर्ष करना होगा ताकि समाज में उनकी हिस्सेदारी सुनिश्चित हो सके और धन का सही वितरण हो सके.
सभी को अपने अधिकारों के लिए आवाज उठाने की जरूरत
अरविन्द सिंह ने यह भी कहा कि सही वितरण के लिए यह आवश्यक है कि हर हाथ में पैसा पहुंचे, ताकि हर व्यक्ति सम्मान के साथ जी सके. उन्होंने कहा कि जिन चेहरों पर अपमान, उत्पीड़न, दुःख और दर्द था, वे चेहरें अब उज्जवल भविष्य की मुस्कान के साथ आगे बढ़ेंगे.
कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. ओमप्रकाश आनंद ने की और समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रंजन यादव, प्रदेश महासचिव मुस्तफा अंसारी, जमशेदपुर सिटिजन फोरम के अध्यक्ष ए के श्रीवास्तव, बीरेन्द्र यादव, राजेश जानकी, कन्हैया रजक, और अन्य कई गणमान्य लोग उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन प्रो. जावेद अंसारी ने किया और धन्यवाद ज्ञापन जगदीश नारायण चौबे ने किया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।