उदित वाणी, जमशेदपुर: आर.वी.एस एकेडमी में 1 फरवरी 2025 को विज्ञान एवं कला प्रदर्शनी का आयोजन हुआ, जिसमें रचनात्मकता और नवीनता का अद्भुत समागम देखने को मिला. यह आयोजन विद्यार्थियों को अपनी कल्पनाशीलता, तार्किक सोच और कलात्मक प्रतिभा प्रदर्शित करने का सशक्त मंच प्रदान करने वाला साबित हुआ.
उद्घाटन समारोह और विशिष्ट अतिथि
प्रदर्शनी का भव्य उद्घाटन चेयरमैन बिन्दा सिंह जी ने किया. उनके प्रेरणादायक शब्दों ने पूरे कार्यक्रम में जोश और उमंग भर दिया. इस अवसर पर सचिव भरत सिंह जी, कोषाध्यक्ष शत्रुघ्न सिंह जी, कार्यकारिणी समिति के सदस्य शक्ति सिंह जी, आर.वी.एस इंजीनियरिंग कॉलेज के गणमान्य व्यक्तित्व, प्रधानाचार्या वीशा मोहिंद्रा, उप-प्रधानाचार्या पूजा सुमन, कोऑर्डिनेटर तथा शिक्षकगण उपस्थित रहे.
विज्ञान और कला की शानदार प्रस्तुतियाँ
विद्यार्थियों ने अपने शिक्षकों के मार्गदर्शन में विज्ञान के कार्यशील मॉडल और उत्कृष्ट कलाकृतियाँ प्रस्तुत कीं. नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों पर आधारित परियोजनाएँ, भविष्य के वैज्ञानिक समाधान, रोबोटिक्स, कृत्रिम बुद्धिमत्ता से जुड़े प्रयोग और पर्यावरण संरक्षण के अभिनव विचारों ने सभी को प्रभावित किया. कला खंड में विद्यार्थियों की चित्रकला, हस्तकला और मूर्तिकला की झलक देखने को मिली, जिसमें उनकी गहरी कल्पनाशीलता और निपुणता प्रतिबिंबित हुई.
जजों का मूल्यांकन और सराहना
प्रदर्शनी में विज्ञान एवं कला के प्रतिष्ठित विशेषज्ञों की जजों की समिति ने विद्यार्थियों के प्रोजेक्ट का गहन मूल्यांकन किया. विद्यार्थियों ने आत्मविश्वास और स्पष्टता के साथ उनके प्रश्नों के उत्तर दिए, जिससे उनकी विषय-वस्तु पर मजबूत पकड़ प्रदर्शित हुई. उपस्थित अभिभावकों एवं आगंतुकों ने भी विद्यार्थियों की सृजनशीलता और मेहनत की भूरि-भूरि प्रशंसा की.
प्रेरणादायक समापन
चेयरमैन बिन्दा सिंह जी ने विद्यार्थियों की नवाचारी सोच, लगन और बुद्धिमत्ता की सराहना की. उन्होंने इस प्रदर्शनी को विज्ञान, प्रौद्योगिकी और कला के उत्कृष्ट समावेश का प्रतीक बताया. जजों ने भी विद्यार्थियों द्वारा जटिल अवधारणाओं को सरल और प्रभावी ढंग से प्रस्तुत करने की क्षमता की प्रशंसा की.
अभिभावकों ने गर्व और हर्ष के साथ प्रदर्शनी का अवलोकन किया और विद्यार्थियों के परिश्रम को सराहा. कार्यक्रम का समापन प्रेरणादायक वातावरण में हुआ, जिसने सभी को आगामी प्रयासों के लिए उत्साहित कर दिया.
केवल प्रदर्शनी नहीं, सीखने की एक अनूठी यात्रा
आर.वी.एस एकेडमी में आयोजित यह कला एवं विज्ञान प्रदर्शनी मात्र एक आयोजन नहीं, बल्कि विद्यार्थियों में तार्किक सोच, सृजनात्मकता और नवाचार को बढ़ावा देने की स्कूल की प्रतिबद्धता का सजीव प्रमाण थी. यह विद्यार्थियों के लिए सीखने की एक अनूठी यात्रा साबित हुई, जिसने उन्हें खोज, प्रयोग और आत्म-अभिव्यक्ति के लिए प्रेरित किया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।