उदित वाणी, जमशेदपुर: बिस्टुपुर मेनरोड स्थित आंध्र भक्त श्री राम मंदिरम में संक्रांति पर्व के अवसर पर भक्तों का तांता सुबह से ही लगा रहा. मंदिर में पहुंचे सभी श्रद्धालुओं ने तेलुगु भाषा में एक-दूसरे को “संक्रांति शुभाकांछलु” कहकर पर्व की शुभकामनाएं दीं.
हल्दी-कुमकुम एवं वायनम आदान-प्रदान का आयोजन
अपराह्न 3 बजे तेलुगु समाज की लगभग 200 सुहागिन महिलाओं ने परंपरागत रूप से हल्दी-कुमकुम आदान-प्रदान किया और वायनम (सौभाग्य सामग्री) भेंट की. मान्यता है कि इस आयोजन से उनके पतियों की दीर्घायु होती है. इस अवसर ने महिलाओं को अपनी परंपराओं को निभाने का अवसर दिया.
हनुमान चालीसा पाठ और सांस्कृतिक कार्यक्रम
शाम 6 बजे विशाखापत्तनम से आए पंडित श्री पी. दुर्गा राव ने भक्तिपूर्ण माहौल में हनुमान चालीसा का पाठ किया. इसके बाद मंदिर ट्रस्ट और कमिटी के पदाधिकारियों ने दीप प्रज्वलित कर सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत की.
तेलुगु समाज के बच्चों ने एक से बढ़कर एक शानदार सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत किए. तेलुगु समाज की बालिकाओं ने भरतनाट्यम की आकर्षक प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया. इसके अलावा, तेलुगु समाज के प्रतिभावान कलाकारों ने पुष्पा 2 फिल्मी गीत और छोटे बच्चों ने डांस परफॉर्मेंस देकर दर्शकों का दिल जीत लिया. पुष्पा 2 फिल्मी गीत पर बच्चों ने धमाकेदार डाँस प्रस्तुत किया.
सभी स्टाफ का सम्मान और प्रसाद वितरण
कार्यक्रम के अंत में मंदिर कमिटी ने सभी स्टाफ को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया. श्रद्धालुओं के लिए मंदिर कमिटी द्वारा प्रसाद, पकौड़ी और चाय की विशेष व्यवस्था की गई, जिसका हजारों महिलाओं, बच्चों और पुरुषों ने आनंद लिया.
कार्यक्रम की सफलता में कमिटी का योगदान
कार्यक्रम को ऐतिहासिक रूप से सफल बनाने में आंध्र भक्त श्री राम मंदिर कमिटी के सभी पदाधिकारियों और सदस्यों का विशेष योगदान रहा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।