उदित वाणी, जमशेदपुर: गोविंदपुर के विवेक विद्यालय की छात्राओं ने 17 मई 2025 को पश्चिम बंगाल के दीघा में आयोजित राष्ट्रीय स्तरीय नृत्य प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर पूरे देश में विद्यालय का नाम रौशन किया. भारत सरकार से मान्यता प्राप्त स्वयंसेवी संस्था ‘अनुभूति एक एहसास’ द्वारा आयोजित इस ‘दीघा समुद्र सैकत नृत्य प्रतियोगिता’ में विवेक विद्यालय की छात्राओं ने सामूहिक सेमी-क्लासिकल नृत्य स्पर्धा में प्रथम स्थान प्राप्त किया.
प्रतियोगिता में सात राज्यों के 150 कलाकारों ने लिया हिस्सा
इस प्रतियोगिता में देश के सात राज्यों से कुल 150 कलाकारों ने भाग लिया था. इनमें विवेक विद्यालय की छात्राएं अपनी प्रतिभा और समर्पण से अव्वल रहीं. छात्राओं द्वारा प्रस्तुत ‘नाग स्तुति’ ने निर्णायकों और दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. इस प्रस्तुति की सभी ने भूरि-भूरि प्रशंसा की.
आयोजकों ने किया विशेष सम्मान
प्रतियोगिता के आयोजकों ने सभी विजेता छात्राओं को अंगवस्त्र, स्मृति चिन्ह और ट्रॉफी से सम्मानित किया. निर्णायकों ने विद्यालय परिवार को बच्चों को प्रेरित करने के लिए धन्यवाद दिया तथा आगामी प्रतियोगिताओं में और सफलता की शुभकामनाएं दीं.
प्राचार्य का उत्साहवर्धन और सराहना
विवेक विद्यालय के प्राचार्य अवधेश सिंह ने सभी विजेताओं का हौसला बढ़ाया और प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाली सभी छात्राओं की प्रशंसा की. उन्होंने उनके उज्जवल भविष्य के लिए हार्दिक शुभकामनाएं भी दीं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।