उदित वाणी, चांडिल: अनुमंडल के कपाली नगर परिषद अंतर्गत केंदडीह स्थित ए. ई. एम इंग्लिश स्कूल में मंगलवार को वार्षिक उत्सव का आयोजन हुआ. इस कार्यक्रम में एक माह तक चलने वाले खेल, संगीत, नृत्य और अन्य कलाओं में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया.
मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि का स्वागत
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कपाली ओपी के एस.आई हीरालाल मुंडा और विशिष्ट अतिथि ए. एस. आई वसीर खान ने बच्चों को पदक पहनाकर और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. यह सम्मान विद्यार्थियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन को मान्यता देने के रूप में दिया गया.
शिक्षा के महत्व पर प्रधानाचार्य का संदेश
विद्यालय के संस्थापक और प्रधानाचार्य मोहम्मद अमीर राजा जमाल ने इस अवसर पर अपने विचार साझा किए. उन्होंने कहा कि शिक्षा प्राप्त करने का अधिकार सभी को है और हर बच्चे को शिक्षा के महत्व को समझना चाहिए. शिक्षा वह शस्त्र है, जिसके बल पर हम किसी भी अन्याय के खिलाफ आवाज उठा सकते हैं और समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं.
कार्यक्रम की सफलता में योगदान
इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक और शिक्षिकाओं के साथ-साथ छात्रों ने भी उत्सव को सफल बनाने में अपना योगदान दिया. कार्यक्रम में विद्यार्थियों की मेहनत और उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन को देखकर सभी ने उनका उत्साहवर्धन किया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।