उदित वाणी, जमशेदपुर: दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर की सुपरहिट फिल्म ये जवानी है दीवानी दर्शकों को फिर से एंटरटेन करने के लिए 3 जनवरी, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. इस बार फिल्म 46 शहरों के 140 पीवीआर आईनॉक्स सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी. करण जौहर द्वारा निर्मित और अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित इस फिल्म की लोकप्रियता आज भी बरकरार है. जमशेदपुर के MIRAJ सिनेमा और PJP Cinepolis में जा कर इस फिल्म का लुफ़त उठा सकते है.
पहले से ही शानदार एडवांस बुकिंग
हालांकि ये जवानी है दीवानी पहले से ही नेटफ्लिक्स और अमेज़न प्राइम जैसे ओटीटी प्लेटफार्मों पर स्ट्रीम हो रही है, फिर भी इसकी एडवांस बुकिंग शानदार रही है. पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने पहले ही 26,000 से अधिक टिकट बेचे हैं. यह आंकड़ा हालिया हाई-प्रोफाइल एक्शन फिल्मों को भी कड़ी टक्कर दे रहा है.
कितनी होगी बॉक्स ऑफिस कमाई?
रिपोर्ट्स के अनुसार, ये जवानी है दीवानी ओपनिंग डे पर लगभग 3 करोड़ रुपये की कमाई करेगी. 2013 में रिलीज हुई इस फिल्म ने भारत में 188.57 करोड़ रुपये की कमाई की थी और वर्ल्डवाइड इसने 318 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.
फिल्म की कहानी और उसके चार दोस्त
ये जवानी है दीवानी की कहानी चार दोस्तों की है, जो जीवन का पूरा मजा लेने के लिए एक यात्रा पर निकलते हैं. इसमें नैना (दीपिका पादुकोण) को लगता है कि उसने पढ़ाई के कारण बहुत कुछ मिस कर दिया है और बाद में उसे कबीर (रणबीर कपूर) से प्यार हो जाता है. फिल्म दर्शाती है कि कैसे दोनों के बीच प्यार और दोस्ती की कहानी विकसित होती है.
क्या दर्शक अब भी इस लव स्टोरी के दीवाने हैं?
साल 2013 में ब्लॉकबस्टर हिट साबित हुई इस फिल्म के गाने जैसे ‘बदतमीज दिल’, ‘दिल्लीवाली गर्लफ्रेंड’, और ‘बलम पिचकारी’ आज भी दर्शकों की पसंदीदा है. यह देखना दिलचस्प होगा कि 12 साल बाद दर्शक इस फिल्म को फिर से कैसे अपनाते हैं. क्या फिल्म का पुराना आकर्षण अभी भी बरकरार रहेगा?
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।