उदित वाणी, जमशेदपुर: शाहिद कपूर की फिल्म देवा 31 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म का टीजर आज रिलीज हुआ.
देवा में शाहिद कपूर एक पुलिस अफसर के किरदार में नजर आएंगे। फिल्म में शाहिद का दमदार एक्शन और धांसू डांस देखने को मिलेगा. फिल्म में शाहिद के अलावा कुब्रा सैत, पूजा हेगड़े और पवेल गुलाटी नजर आएंगी. एक्शन थ्रिलर देवा को रोशन एंड्रयूज ने निर्देशित किया है.
शाहिद कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर देवा का टीजर जारी किया है और साथ ही कैप्शन में लिखा, डी डे यहां पर है, मचाना चालू….. देवा का टीजर अभी रिलीज हो चुका है.’ टीजर में शाहिद का म्यूजिक में एक्शन अवतार कबीर सिंह की याद दिला रहा है. टीजर में शाहिद के एक्शन के साथ-साथ उनके डांस की भी झलक दिखाता नजर आया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।