उदित वाणी, जमशेदपुर: भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार पवन सिंह मंगलवार को जमशेदपुर पहुंचे. वे यहां एक महीने तक जमशेदपुर और इसके आस-पास के क्षेत्रों में अपनी आने वाली फिल्म ‘कालमाटी’ की शूटिंग करेंगे. पवन सिंह ने सोनारी स्थित डफलम और एलबम निर्माता निदेशक बदरी झा के स्टूडियो का दौरा किया. यह फिल्म जमशेदपुर म्यूजिक फैक्ट्री द्वारा निर्मित की जा रही है, और इसकी शूटिंग झारखंड के विभिन्न आकर्षक लोकेशनों पर भी की जाएगी. पवन सिंह ने इस संबंध में जानकारी दी कि वे यहां एक सप्ताह तक रहेंगे और लगातार फिल्म की शूटिंग करेंगे.
भोजपुरी सिनेमा के सबसे बड़े स्टार पवन सिंह
पवन सिंह भोजपुरी सिनेमा के सबसे बड़े सुपरस्टार में से एक माने जाते हैं. उनका जन्म बिहार के आरा जिले में हुआ था, और उन्होंने महज 11 साल की उम्र में गाना गाना शुरू किया था. साल 1997 में उनका पहला एलबम ‘ओढनिया वाली’ रिलीज हुआ था. इसके बाद पवन सिंह ने कड़ी मेहनत की और अपनी जगह भोजपुरी इंडस्ट्री में बनाई. सूत्रों के अनुसार, पवन सिंह की कुल संपत्ति 4.8 से 5 मिलियन डॉलर के बीच बताई जाती है. एक फिल्म के लिए वे 40 से 50 लाख रुपये चार्ज करते हैं.
‘लॉलीपॉप लागेलू’ गाने के बाद पवन सिंह बने स्टार
पवन सिंह ने अपने करियर की शुरुआत 1997 में की थी, लेकिन 2008 से पहले उन्हें विशेष पहचान नहीं मिली थी. हालांकि, उनका एलबम ‘लॉलीपॉप लागेलू’ जब हिट हुआ, तो वे रातों-रात स्टार बन गए थे. इस गाने ने उन्हें भोजपुरी इंडस्ट्री में एक नई पहचान दिलाई, और इसके बाद वे हर घर में छा गए थे.
लक्ष्मीशाली जीवनशैली और लग्जरी शौक
पवन सिंह के पास मुंबई के लोखंडवाला में एक शानदार फ्लैट है, और उन्हें लग्जरी गाड़ियों का भी बहुत शौक है. उनका यह जीवनशैली उनके सफलता की कहानी की एक झलक देती है, जो उन्होंने अपने संघर्ष और मेहनत के बाद हासिल की है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।