उदित वाणी, जमशेदपुर: हर शुक्रवार ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर नई कहानियों और किरदारों का स्वागत होता है, जो दर्शकों के मूड को तरोताजा कर देता है. इस बार भी कई दिलचस्प फिल्में और वेब सीरीज स्ट्रीम होने जा रही हैं, जिनका लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था.
प्यार और सपनों की सैर: स्वीट ड्रीम्स
कहां देखें: डिज्नी+ हॉटस्टार
मिथिला पालकर और अमोल पराशर की यह वेब सीरीज आपको प्यार और सपनों की रोमांटिक दुनिया में ले जाएगी. कहानी केनी और दीया की है, जो अपने सपनों के साथी की तलाश में हैं. अगर आप लव स्टोरीज़ के फैन हैं, तो इसे मिस न करें.
हॉलीवुड का तड़का: शेफ्टेड
कहां देखें: नेटफ्लिक्स
हॉलीवुड वेब सीरीज ‘शेफ्टेड’ इस शुक्रवार नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी. इसे लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है. रोमांच और शानदार कहानी का मजा लेने के लिए इसे अपनी वॉचलिस्ट में जरूर जोड़ें.
नया तेवर, नई कहानी: शिवरापल्ली
कहां देखें: अमेजन प्राइम वीडियो
अगर आपने जीतेन्द्र कुमार की लोकप्रिय वेब सीरीज ‘पंचायत’ देखी और पसंद की है, तो तेलुगु वर्जन ‘शिवरापल्ली’ आपके लिए परफेक्ट एंटरटेनमेंट हो सकती है. यह सीरीज नई स्टार कास्ट के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार है.
सस्पेंस और थ्रिल का संगम: हिसाब बराबर
कहां देखें: जी5
आर माधवन, कीर्ति कुल्हारी और नील नीतिन मुकेश की मच अवेटेड फिल्म ‘हिसाब बराबर’ शुक्रवार को जी5 पर स्ट्रीम होगी. अश्विन धीर के निर्देशन में बनी इस फिल्म की कहानी भारतीय रेल के एक टीटी पर आधारित है, जो एक बड़े घोटाले का पर्दाफाश करता है.
इस हफ्ते क्या देखना बन सकता है आपका फेवरेट?
प्यार, सस्पेंस, रोमांच और ड्रामा से भरपूर ये फिल्में और वेब सीरीज आपके मनोरंजन को नया आयाम देंगी. तो तैयार हो जाइए इस शुक्रवार को अपने फेवरेट ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एंटरटेनमेंट का मजा लेने के लिए!
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।