उदित वाणी, जमशेदपुर: फिल्म 12th फेल के रिलीज होने के एक साल बाद, अब उसी फिल्म की मेकिंग से जुड़ी एक नई फिल्म जीरो से रीस्टार्ट रिलीज हुई है. यह फिल्म 90 मिनट लंबी है. फिल्म के मुख्य कलाकार सन्यास की घोषणा कर चुके विक्रांत मेस्सी हैं. इस फिल्म में हम सिर्फ कहानी, एक्टिंग और म्यूजिक की बात नहीं करेंगे, बल्कि फिल्म के बनने के पीछे की पूरी प्रक्रिया पर बात करेंगे.
फिल्म की मेकिंग: किस तरह बनी 12th फेल?
फिल्म जीरो से रीस्टार्ट की शुरुआत में यह बताया गया है कि विधु विनोद चोपड़ा दो साल से 12th फेल की कहानी पर काम कर रहे थे. उनके ऑफिस में स्क्रिप्ट का बंडल पड़ा हुआ था, लेकिन वे फिल्म की कहानी और कॉन्सेप्ट पर काम कर रहे थे, किसी डायरेक्टर की तलाश में थे. कई डायरेक्टर्स आए, लेकिन सभी को फिल्म की कहानी बेकार लगी. फिर एक दिन किसी शख्स ने विधु से कहा कि 12th फेल तो हर किसी की कहानी है, इसमें आप नया क्या लेकर आएंगे? यह बात सुनकर विधु को एक नई प्रेरणा मिली और उन्होंने कहा, “यही तो खास बात है कि यह फिल्म हर किसी से जुड़ी हुई है, इससे लोग आसानी से कनेक्ट कर पाएंगे.” इसी प्रेरणा ने उन्हें फिल्म के डायरेक्टर के रूप में काम करने के लिए प्रेरित किया.
कास्टिंग का दिलचस्प किस्सा
विधु विनोद चोपड़ा ने खुद को फिल्म का डायरेक्टर चुना, लेकिन अब उनका अगला कदम था आईपीएस मनोज शर्मा के किरदार के लिए सही एक्टर की तलाश. पहले उन्हें वरुण धवन का नाम सुझाया गया, लेकिन विधु को लगा कि वरुण का लुक एक गांव के लड़के के किरदार में फिट नहीं होगा. इसके बाद उन्होंने विक्रांत मैसी को कास्ट किया. यह फैसला सफल साबित हुआ और फिल्म ने सफलता के नए कीर्तिमान बनाए.
एक ट्यूटोरियल फिल्ममेकर के लिए
यह 90 मिनट की फिल्म उन लोगों के लिए एक ट्यूटोरियल हो सकती है, जो फिल्म मेकिंग में अपना करियर बनाना चाहते हैं. विधु विनोद चोपड़ा ने फिल्म की क्राफ्ट, सिचुएशन और हर डिटेल को बखूबी समझा है. यह फिल्म यह दिखाती है कि कैसे एक फिल्म की मेकिंग की चुनौतियों से पार पाया जाता है, और कैसे एक डायरेक्टर अपने जज्बे से किसी भी मुश्किल का सामना कर सकता है.
क्या देखें और क्यों देखें?
आखिरकार सबसे बड़ा सवाल यह है कि कोई क्यों फिल्म की मेकिंग से जुड़ी फिल्म देखे? अगर आपने 12th फेल देखी है और आपको वह पसंद आई है, तो बिना किसी हिचकिचाहट के जीरो से रीस्टार्ट को देख सकते हैं. इसमें आपको फिल्म की मेकिंग की हर डिटेल दी जाएगी, जैसे कैसे लोकेशन्स को चुना गया, शूटिंग के दौरान क्या दिक्कतें आईं, और हर सीन को कैसे परफेक्ट किया गया.
फिल्म की मेकिंग से इंस्पायर होना
12th फेल को देखने के बाद शायद आप आईपीएस मनोज शर्मा की ज़िंदगी से प्रेरित हुए होंगे, लेकिन जीरो से रीस्टार्ट देखकर आप विधु विनोद चोपड़ा की फिल्ममेकिंग और उनके जज्बे से प्रेरित हो जाएंगे. यह फिल्म फिल्म मेकिंग के हर पहलू को गहरे से समझने का एक शानदार मौका है.
क्या भारतीय सिनेमा में यह एक नई शुरुआत है?
यह पहली बार हुआ है कि किसी फिल्म की मेकिंग पर आधारित अलग से एक फिल्म बनाई गई है. अगर आप फिल्म मेकिंग के शौक़ीन हैं, तो यह एक्सपीरियंस आपके लिए एकदम नया और दिलचस्प हो सकता है. बिना किसी संकोच के आप इसे थिएटर में देख सकते हैं
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।