उदित वाणी, जमशेदपुर: काई पो छे’ और ‘रॉक ऑन’ जैसी सफल फिल्मों के बाद, अभिषेक कपूर ‘आजाद’ लेकर आए हैं. यह फिल्म अजय देवगन की बहन नीलम देवगन के बेटे अमन देवगन और रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी का डेब्यू है. कहानी आजादी से पहले के दौर में सेट है, जिसमें मुख्य भूमिका एक घोड़े की है.
कहानी का सार
यह कहानी है आजाद नाम के घोड़े और अमन नामक युवक के बीच के रिश्ते की. अमन (अमन देवगन) घोड़ों का शौकीन है और आजाद नामक घोड़े से उसका जुड़ाव गहरा हो जाता है. यह घोड़ा बागी अजय देवगन के चरित्र का है, जो अपने मालिक के अलावा किसी की नहीं सुनता. अमन को आजाद की वजह से अजय देवगन के गैंग में शामिल होना पड़ता है.
दूसरी ओर, राशा (जमींदार की बेटी) और अमन के बीच प्यार पनपता है. हालांकि, कहानी में कोई नई बात नहीं है. पहले भी ऐसी कहानियां सैकड़ों बार देखी जा चुकी हैं.
क्या फिल्म इमोशन जगा पाई?
फिल्म में भावनाओं की कमी साफ महसूस होती है. जिन दृश्यों पर दर्शकों को रुलना चाहिए, वहां हंसी आ जाती है. जैकी श्रॉफ की ‘तेरी मेहरबानियां’ जैसी फिल्में आज भी दर्शकों को भावुक कर देती हैं, लेकिन ‘आजाद’ वह असर पैदा करने में विफल रहती है.
अभिनय
अमन देवगन ने मेहनत की है, जो उनके अभिनय में दिखती है. घोड़े के साथ अभिनय करना चुनौतीपूर्ण होता है, और इस मामले में उन्होंने अच्छा काम किया है. राशा थडानी को अभी अभिनय में काफी सुधार की जरूरत है. उनके घुड़सवारी वाले दृश्य कमजोर लगे और बॉडी डबल का इस्तेमाल साफ झलकता है.
अजय देवगन अपनी सामान्य गहराई से दूर दिखे. पीयूष मिश्रा जैसे कलाकारों का ठीक से उपयोग नहीं किया गया. डायना पैंटी और मोहित मलिक ने अपने हिस्से का काम संतोषजनक ढंग से किया.
निर्देशन और पटकथा
अभिषेक कपूर जैसे अनुभवी निर्देशक से उम्मीदें थीं, लेकिन फिल्म निराश करती है. कहानी और पटकथा में नयापन नहीं है. तीन लेखकों (अभिषेक कपूर, सुरेश नायर, रितेश शाह) के बावजूद ऐसा कुछ खास नहीं लिखा गया, जो दर्शकों को बांध सके. फिल्म का निर्देशन कमजोर और निष्प्रभावी है.
क्या देखें फिल्म?
फिल्म की कमजोर कहानी, साधारण निर्देशन और औसत अभिनय इसे एक निराशाजनक अनुभव बनाते हैं. अगर आप नई पीढ़ी के कलाकारों को देखना चाहते हैं, तो एक मौका दे सकते हैं, लेकिन इस फिल्म से ज्यादा उम्मीद न करें.
सिर्फ घोड़े ‘आजाद’ को देखना ही फिल्म का सबसे अच्छा हिस्सा है. बाकी सब कुछ बेमजा और थकाऊ है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।