उदित वाणी, मुंबई: इस सप्ताह ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर मनोरंजन की नई खेप आ रही है. डर, दिमागी खेल और दिल की धड़कनों से भरी कहानियाँ अब आपकी स्क्रीन पर दस्तक देने को तैयार हैं.
Find the Farzi
इस रोमांचक शो में होस्ट हैं RJ करिश्मा, जो दर्शकों को एक दिलचस्प माइंड गेम में ले जाती हैं. खिलाड़ियों को आपसी सवालों के जरिए यह जानना होता है कि कौन सच्चा है और कौन बनावटी. मज़ेदार बात ये है कि खुद करिश्मा पहले से जानती हैं फर्जी कौन है.
स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म: JioHotstar
स्टार कास्ट: RJ करिश्मा (होस्ट)
Truth or Trouble
हर्ष बेनीवाल द्वारा होस्ट किया गया यह शो एक पोलिग्राफ मशीन के माध्यम से रिश्तों की गहराइयों में छुपे राज उजागर करता है. शो की शुरुआत होती है हंसी-मजाक से, लेकिन जैसे-जैसे सच सामने आते हैं, माहौल गंभीर होता जाता है. इसमें ड्रामा, इमोशन और कॉमिक टाइमिंग का बेहतरीन संगम देखने को मिलता है.
स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म: JioHotstar
स्टार कास्ट: हर्ष बेनीवाल (होस्ट)
क्रिमिनल जस्टिस 4
इस बार शो में बिहार की लोकल स्लैंग, बोली और सामाजिक परिवेश को भी समाहित किया गया है. इससे राज्य के दर्शकों को शो से गहरा जुड़ाव महसूस होगा. मूल ‘क्रिमिनल जस्टिस’ बीबीसी का शो था, जिसका भारतीय संस्करण अब चौथे सीजन तक पहुँच चुका है. जबकि बीबीसी ने केवल दो सीजन बनाए, भारतीय दर्शकों के प्यार ने इसे आगे बढ़ाया. पहले सीजन में पंकज त्रिपाठी का किरदार अकेला था. दूसरे में उसकी शादी हुई. तीसरे में साला आया. अब चौथे में नया बदलाव देखने को मिलेगा.
स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म: JioHotstar
स्टार कास्ट: पंकज त्रिपाठी, सुरवीन चावला और श्वेता बसु प्रसाद
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।