उदित वाणी, मुंबई: 1919 के जलियांवाला बाग नरसंहार को अदालत में ले जाने वाले वकील सी शंकरन नायर की साहसिक लड़ाई को पर्दे पर उतारती फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग’ 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. यह फिल्म महज एक ऐतिहासिक घटना नहीं, बल्कि एक भावनात्मक यात्रा है – जहां कानून, न्याय और इंसानियत की लड़ाई लड़ी जाती है.
सशक्त निर्देशन और सधा हुआ अभिनय
फिल्म का निर्देशन करण सिंह त्यागी ने किया है, जबकि निर्माता की कमान करण जौहर ने संभाली है. यह फिल्म ‘केसरी’ (2019) की आध्यात्मिक उत्तरकथा मानी जा रही है, लेकिन इस बार युद्ध का मैदान कोर्ट रूम है.
अक्षय कुमार ने वकील सी शंकरन नायर का किरदार निभाया है – एक ऐसा वकील जो ब्रिटिश राज के खिलाफ खड़ा होता है और जलियांवाला बाग नरसंहार की सच्चाई दुनिया के सामने लाने की लड़ाई लड़ता है. उनके सामने कोर्ट में खड़े हैं आर माधवन, जिन्होंने ब्रिटिश क्राउन के वकील नेविल मैकिनले की भूमिका निभाई है. वहीं अनन्या पांडे दिलरीत गिल के किरदार में हैं – एक महिला कानून छात्रा, जो उस समय के लिए क्रांतिकारी उदाहरण है.
पहले 10 मिनट हैं फिल्म की आत्मा: अक्षय कुमार
फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान अक्षय कुमार भावुक नजर आए. उन्होंने दर्शकों से खास अपील की – “जब आप यह फिल्म देखने आएं तो शुरुआत को बिल्कुल न छोड़ें. पहले 10 मिनट इस फिल्म का दिल हैं. यह मेरी सबसे अहम फिल्मों में से एक है. कृपया अपने मोबाइल फोन दूर रखें और हर संवाद ध्यान से सुनें – यह कहानी आपके दिल तक पहुंचेगी.”
ऐतिहासिक तथ्यों और भावनाओं का संतुलन
फिल्म रघु पलट और पुष्पा पलट की चर्चित किताब ‘The Case That Shook the Empire’ पर आधारित है. यह सिर्फ अदालत में लड़ी गई कानूनी लड़ाई नहीं, बल्कि सत्य की गूंज है जो पूरी दुनिया को सुनाई देती है.निर्देशक करण सिंह त्यागी का एक और साहसी कदम था – उस डॉक्यूमेंट्री का विरोध करना जिसमें जनरल डायर की परपोती ने नरसंहार को जायज़ ठहराने की कोशिश की थी. त्यागी ने इसे “निराधार और पीड़ितों के घाव पर नमक” बताया.
दर्शकों की प्रतिक्रियाएं:
रिलीज के बाद से ही सोशल मीडिया पर दर्शकों की प्रतिक्रियाएं उमड़ पड़ी हैं.
एक यूजर ने लिखा –”अक्षय कुमार का अभिनय दमदार है, यह किरदार उनके लिए ही बना था. आर माधवन और अनन्या पांडे ने भी अपने किरदारों में जान डाल दी है.”
दूसरे दर्शक ने ट्वीट किया –”यह फिल्म इतिहास का एक ऐसा पन्ना है जिसे हर भारतीय को जानना चाहिए. केसरी चैप्टर 2 एक शक्तिशाली और भावनात्मक फिल्म है.”
फिल्म क्यों देखें?
ऐतिहासिक सच्चाई और न्याय की गूंज
दमदार कोर्टरूम ड्रामा
मजबूत पटकथा और बेहतरीन संवाद
अक्षय कुमार, आर माधवन और अनन्या पांडे की प्रभावशाली परफॉर्मेंस
निर्देशक का निर्भीक दृष्टिकोण
‘केसरी चैप्टर 2’ सिर्फ एक फिल्म नहीं, एक दस्तावेज है – उस पीड़ा का, उस प्रतिकार का, और उस साहस का जिसने ब्रिटिश साम्राज्य की नींव हिला दी. यह फिल्म इतिहास के सबसे काले अध्याय को उजाले में लाकर हमारे समय की जरूरी फिल्म बन जाती है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।