उदित वाणी, जमशेदपुर: महान अभिनेता और फिल्म निर्माता राज कपूर की 100वीं जयंती के अवसर पर कपूर परिवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से एक विशेष मुलाकात की. इस मौके पर भारतीय सिनेमा में उनके अद्वितीय योगदान और चिरस्थायी विरासत को सम्मानित किया गया. प्रधानमंत्री ने इस संवाद में कपूर परिवार के सदस्यों से खुलकर बात की और राज कपूर के योगदान की सराहना की. मोदी से मिलने के लिए कपूर परिवार से राज कपूर की बेटी रीमा कपूर, करीना कपूर, करिश्मा कपूर, बबीता कपूर, नीतू कपूर, रिधिमा कपूर, आलिया भट्ट समेत रणबीर कपूर, आदर जैन, सैफ आली खान, आदर्श जैन, भारत साहनी आदि सभी पहुंचे थे.
राज कपूर के योगदान पर चर्चा
राज कपूर की पुत्री, रीमा कपूर ने प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद किया और कहा कि इस जयंती के अवसर पर उन्हें अपना बहुमूल्य समय देने के लिए वे आभारी हैं. रीमा कपूर ने राज कपूर की एक प्रसिद्ध फिल्म गीत की कुछ पंक्तियाँ सुनाईं और यह बताया कि भारतीय जनता मोदी द्वारा कपूर परिवार को दिए गए सम्मान का गवाह बनेगी. प्रधानमंत्री ने राज कपूर के योगदान को याद करते हुए कहा कि उनकी 100वीं जयंती भारतीय फिल्म उद्योग की स्वर्णिम यात्रा का प्रतीक है. उन्होंने फिल्म ‘नील कमल’ (1947) का उल्लेख करते हुए कहा कि भारतीय सिनेमा में राज कपूर का योगदान अविस्मरणीय है. प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि जब ‘सॉफ्ट पावर’ शब्द भी अस्तित्व में नहीं था, तब राज कपूर ने भारत की सॉफ्ट पावर की नींव रखी थी, जो आज भी महसूस की जाती है.
मध्य एशिया में नई संभावनाएं
प्रधानमंत्री मोदी ने कपूर परिवार से आग्रह किया कि वे राज कपूर के प्रभाव को ध्यान में रखते हुए, विशेष रूप से मध्य एशिया पर केंद्रित एक फिल्म बनाने पर विचार करें. उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में भारतीय सिनेमा के लिए अपार संभावनाएं हैं और इसे नई पीढ़ियों तक पहुंचाने के लिए प्रयास किए जाने चाहिए.
राज कपूर को सांस्कृतिक राजदूत माना गया
कपूर परिवार ने दुनियाभर से मिले प्यार और प्रतिष्ठा को स्वीकार करते हुए राज कपूर को ‘सांस्कृतिक राजदूत’ बताया. रीमा कपूर ने प्रधानमंत्री मोदी को उनके वैश्विक प्रभाव के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि पूरा कपूर परिवार उनके कार्यों पर गर्व करता है. प्रधानमंत्री ने इस दौरान यह भी बताया कि योग को लेकर भारत की वैश्विक प्रतिष्ठा में वृद्धि हुई है, जिसे उन्होंने अंतरराष्ट्रीय नेताओं से चर्चा में साझा किया.
राज कपूर पर फिल्म बनाने का अनुरोध
प्रधानमंत्री ने राज कपूर के नाती, अरमान जैन को भी बधाई दी, जिन्होंने अपने नाना के जीवन पर शोध करके एक फिल्म बनाने का विचार किया. मोदी ने इस शोध को बेहद रोचक बताया और इसे राज कपूर की जीवन यात्रा को पुनः जीवित करने का एक शानदार तरीका बताया.
कपूर परिवार द्वारा राज कपूर पर Retrospective Show
रणबीर कपूर ने प्रधानमंत्री को बताया किया कि कपूर परिवार 13 से 15 दिसंबर 2024 तक राज कपूर पर एक Retrospective शो आयोजित करने जा रहा है. इस शो के लिए भारत सरकार, NFDC और NFAI को धन्यवाद देते हुए, उन्होंने बताया कि राज कपूर की 10 फिल्मों का पुनः प्रदर्शन किया जाएगा, जिनका ऑडियो और विज़ुअल पुनर्स्थापित किया गया है. यह कार्यक्रम पूरे भारत के लगभग 40 शहरों के 160 सिनेमाघरों में दिखाया जाएगा. Retrospective शो का प्रीमियर 13 दिसंबर को मुंबई में आयोजित होगा, जिसमें पूरे फिल्म उद्योग को आमंत्रित किया गया है.
Alia Bhatt ने पीएम से पूछा कि क्या वो गाना सुनते हैं, जिसपर मोदी ने कहा “मैं सुन पाता हूं क्योंकि मुझे अच्छा लगता है कभी मौका मिल जाए तो मैं जरूर सुन लेता हूं”. Saif ने कहा कि “आप पहले प्रधानमंत्री हैं जिससे मैं मिला हूं और आपने आंखों में आंख लगाकर इतने मतलब पसर्नली हमसे मिले हैं और दो बार मिले हैं। आप में इतनी अच्छी एनर्जी है और आप इतनी मेहनत करते हैं और आप जो करते हैं मैं आपको congratulate करना चाहूंगा और Thank you for opening your doors और हम सबसे मिलने के लिए और इतने accessible होने के लिए तो बहुत-बहुत शुक्रिया आपका”. अभिनेत्री करीना कपूर ने पीएम से अपने बेटों के नाम का autograph भी लिया, जिसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर भी शेयर की हैं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।