मुंबई: सनी देओल अभिनीत आगामी फिल्म ‘जाट’ एक धार्मिक विवाद में घिर गई, जब फिल्म के एक दृश्य को लेकर ईसाई समुदाय की धार्मिक भावनाएं आहत होने का मामला सामने आया. मामले को गंभीरता से लेते हुए फिल्म के निर्माताओं ने विवादित दृश्य को फिल्म से हटा दिया है और साथ ही सभी समुदायों के प्रति सम्मान जताते हुए माफी भी मांगी है.
निर्माताओं की आधिकारिक प्रतिक्रिया
शुक्रवार को जारी एक आधिकारिक बयान में निर्माताओं ने स्पष्ट किया कि उनका उद्देश्य किसी की भावनाएं आहत करना नहीं था. उन्होंने कहा, “फिल्म के एक विशेष सीन को लेकर प्रतिक्रिया प्राप्त हुई है. इस सीन को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है. हमें इसका गहरा अफसोस है और हम उन सभी से माफी मांगते हैं जिनकी धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं.”
प्रभु ईसा मसीह से जुड़ा दृश्य बना विवाद का कारण
फिल्म के एक सीन में प्रभु ईसा मसीह के क्रूस पर चढ़ने के दृश्य की नकल की गई थी, जिसे लेकर जालंधर निवासी विकल्प गोल्ड द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई. इस पर जालंधर के सदर थाने में भारतीय न्याय संहिता की धारा 299 के तहत मामला दर्ज किया गया है.शिकायत में कहा गया कि यह दृश्य ईसाई समुदाय की आस्था का अपमान करता है और इससे उनकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है.
फिल्म से जुड़े प्रमुख नाम
इस फिल्म में सनी देओल, रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह प्रमुख भूमिकाओं में हैं, और इसका निर्देशन गोपीचंद मालिनेनी कर रहे हैं. मामला दर्ज होने के बाद फिल्म से जुड़े इन कलाकारों पर भी सवाल उठने लगे थे. ‘जाट’ के निर्माताओं द्वारा विवादित दृश्य हटाने और ईमानदारी से माफी मांगने की पहल को सकारात्मक कदम माना जा रहा है. इससे यह संदेश गया है कि भारतीय फिल्म उद्योग धार्मिक भावनाओं के प्रति संवेदनशीलता बनाए रखने को लेकर सजग है.
(IANS)
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।