उदित वाणी, मुंबई: गुरुवार की रात 2:30 बजे बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान के बांद्रा स्थित घर में चोरों ने हमला किया. सैफ पर चाकू से वार किया गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें तुरंत लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी सर्जरी जारी है. शुरुआती जांच में यह मामला लूट का प्रतीत होता है.
संदिग्धों की पहचान और CCTV फुटेज
पुलिस ने घटना के समय और उससे पहले की CCTV फुटेज खंगाली है, जिसमें दो संदिग्ध दिखाई दिए हैं. तीन अन्य संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. घर की नौकरानी और अन्य स्टाफ की भूमिका पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं.
बच्चों के कमरे में दाखिल हुआ चोर
घटना के दौरान संदिग्ध चोर सैफ के बच्चों तैमूर और जेह के कमरे में दाखिल हुआ. नैनी ने कुछ आवाजें सुनीं, जिससे उसकी नींद खुली. शोर सुनकर सैफ और परिवार के अन्य सदस्य जाग गए. सैफ ने चोर को रोकने की कोशिश की, लेकिन उसने चाकू से हमला कर दिया और भाग निकला.
घर में पॉलिश का काम, मजदूर भी संदिग्ध
सैफ के घर में हाल ही में फर्श की पॉलिश का काम चल रहा था. पुलिस अब उन मजदूरों से भी पूछताछ करेगी. आशंका है कि हमलावर का इनमें से किसी के साथ संबंध हो सकता है.
अस्पताल का बयान: सैफ खतरे से बाहर
लीलावती अस्पताल के सीओओ डॉ. नीरज उत्तमानी ने बताया कि सैफ को रीढ़ की हड्डी के पास गहरी चोट आई है. न्यूरोसर्जन नितिन डांगे और उनकी टीम सर्जरी कर रही है. फिलहाल सैफ की हालत स्थिर है और वह खतरे से बाहर हैं.
करीना नही थी घर पर
घटना के 7 घंटे पहले करीना ने इंस्टाग्राम पर पार्टी की स्टोरी शेयर की थी. करीना कपूर अपनी बहन करिश्मा, सोनम और रिया कपूर के साथ “गर्ल्स नाइट आउट” पर थीं. हालाँकि घटना के वक्त करीना कहाँ थी इसका खुलासा अभी नहीं हुआ है.
सवालों के घेरे में नौकरानी
CCTV फुटेज में मिले सुराग और संदिग्ध गतिविधियों के चलते पुलिस नौकरानी की भूमिका की जांच कर रही है. आशंका है कि हमलावर एयर कंडीशनर डक्ट के जरिए घर में दाखिल हुआ.
सैफ को बेटे इब्राहिम ने पहुंचाया अस्पताल
घटना के बाद सैफ के बेटे इब्राहिम ने उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया. करीना की टीम ने बयान जारी कर बताया कि यह लूटपाट का मामला है और पुलिस जांच कर रही है.
करीबी और फैंस की चिंता
NCP सांसद सुप्रिया सुले ने करिश्मा कपूर से फोन पर बात कर हालचाल लिया. सैफ का परिवार इस घटना से बेहद आहत है.
सोशल मीडिया पर करीना के “गर्ल्स नाइट आउट” की तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिससे कई सवाल खड़े हो रहे हैं.
क्या सैफ के घर का स्टाफ इस वारदात में शामिल है? क्या लूटपाट की योजना पहले से बनाई गई थी? पुलिस की जांच इन सवालों के जवाब खोजने में जुटी है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।