उदित वाणी, मुंबई: इस सप्ताह आपके पसंदीदा OTT प्लेटफॉर्म्स ने तेजी से नया कंटेंट पेश किया है. एक्शन, ड्रामा, रोमांस, और मिस्ट्री में से कोई भी हो, इन सबसे भरे प्लेटफॉर्म्स में कुछ न कुछ खास है. यदि आप अपने देखने के लिए सही शो या फिल्म चुनने में कंफ्यूज हैं, तो यहां इस सप्ताह की कुछ बेहतरीन OTT रिलीज़्स की सूची है. इनमें ‘डब्बा कार्टेल’, ‘एक बदनाम आश्रम सीजन 3 पार्ट 2’, ‘लव अंडर कंस्ट्रक्शन’ और भी बहुत कुछ शामिल है. ये सभी शो और फिल्में Disney Plus Hotstar, Netflix, और Amazon Prime Video पर स्ट्रीम हो रही हैं. तो बिना और समय गवाए, आइए जानते हैं इस सप्ताह की प्रमुख OTT रिलीज़्स:
डब्बा कार्टेल: क्राइम थ्रिलर की शानदार कहानी
इस सप्ताह की एक जरूरी OTT रिलीज़ है ‘डब्बा कार्टेल’, जो एक क्राइम थ्रिलर ड्रामा है, जिसका निर्देशन हितेश भाटिया ने किया है. इस सीरीज में शबाना आज़मी, ज्योथिका, निमिषा सजयन, शालिनी पांडे, और अंजलि आनंद जैसे शानदार कलाकार शामिल हैं. कहानी 1960 के दशक में बंबई (अब मुंबई) में रहने वाली पांच सामान्य महिलाओं के इर्द-गिर्द घूमती है. ये महिलाएं एक डब्बा डिलीवरी सर्विस चलाती हैं, जिसमें एक सामान्य डब्बा और एक विशेष डब्बा होता है, जिसमें ड्रग्स होते हैं! हालांकि वे अपने गुप्त ड्रग कारोबार को सफलतापूर्वक चला रही हैं, लेकिन बढ़ती ऑपरेशन्स, महत्वाकांक्षाएं, प्रतिस्पर्धा और दुश्मनी के कारण समस्याएं उत्पन्न हो जाती हैं. क्या ये महिलाएं अपना डब्बा कार्टेल सफलतापूर्वक चला पाएंगी?
कहाँ देखें – Netflix
कास्ट – शबाना आज़मी, गजराज राव, ज्योथिका, निमिषा सजयन, शालिनी पांडे, अंजलि आनंद, साई ताम्हंकर, जिषु सेनगुप्ता, लिलेट दुबे, भूपेन्द्र सिंह जदावत
रिलीज़ की तारीख – 28 फरवरी
एक बदनाम आश्रम सीजन 3 पार्ट 2: बदले की आंधी
बॉबी देओल अपने किरदार बाबा निराला के रूप में ‘एक बदनाम आश्रम सीजन 3 पार्ट 2’ में वापसी कर रहे हैं, जो इस सप्ताह की सबसे अधिक प्रतीक्षित OTT रिलीज़्स में से एक है. इस बार कहानी में खतरे और बदले की एक नई आंधी आई है, जहां आश्रम के अंदर ही बदले और सत्ता का खेल शुरू हो चुका है. पम्मी (आदिती सुधीर पोहंकर) अब बदला लेने के लिए वापस आई है और वह बाबा निराला को हराने के लिए पूरी ताकत लगा देती है. क्या पम्मी बाबा निराला को धोखा दे पाएगी और उसके झूठ और भ्रष्टाचार से भरे साम्राज्य को नष्ट कर पाएगी?
कहाँ देखें – Amazon MX Player
कास्ट – बॉबी देओल, त्रिधा चौधरी, आदिती पोहंकर, चंदन रॉय सान्याल, दर्शन कुमार, सचिन श्रॉफ, अनुरिता झा, राजीव सिधार्था
रिलीज़ की तारीख – 27 फरवरी
लव अंडर कंस्ट्रक्शन: रोमांटिक कॉमेडी का नया रंग
‘लव अंडर कंस्ट्रक्शन’ एक मलयालम भाषा में बनी रोमांटिक कॉमेडी है, जिसका निर्देशन और लेखन विशाल जी. राघव ने किया है. इस सीरीज में नीरज माधव (विनोद), गौरी जी. किशन (गौरी) और अजू वर्गीज (पप्पन) मुख्य भूमिका में हैं. विनोद एक भारतीय अप्रवासी है जो खाड़ी में काम करता है और उसका सपना केरल में एक खूबसूरत घर बनाने का है. जैसे ही वह अपने सपने को पूरा करने के करीब पहुंचता है, निर्माण कार्य की जटिलताएं और गौरी के साथ उसका रिश्ता उसे नई समस्याओं में डाल देते हैं. कैसे विनोद इन सभी समस्याओं से निपटेगा?
कहाँ देखें – JioHotstar
कास्ट – नीरज माधव, अजू वर्गीज, गौरी जी. किशन, आनंद मनमाधन, अन्न सेलिम, गंगा मीरा, किरण पीथाम्बरन, मंजू श्री नायर, सहीर मोहम्मद
रिलीज़ की तारीख – 28 फरवरी
जिद्दी गर्ल्स: जेनरेशन Z की नई कहानी
‘जिद्दी गर्ल्स’ एक आने वाली सीरीज है जो दिल्ली के काल्पनिक ‘मटिल्डा हाउस कॉलेज’ में सेट है. यह कहानी पांच जेन Z के फ्रेशर्स (अतीया तारा नायक, अनुप्रिया कैरोलि, दीया दामिनी, उमंग भडाना, और ज़ीना अली) के इर्द-गिर्द घूमती है जो कॉलेज में आकर नए नियमों और उनके खिलाफ उत्पन्न हो रहे संघर्षों से जूझती हैं. ये लड़कियां कॉलेज में अपनी स्वतंत्रता और आकांक्षाओं के लिए लड़ती हैं और साथ ही व्यक्तिगत विकास, दोस्ती, एकजुटता और और भी बहुत कुछ का सामना करती हैं.
कहाँ देखें – Amazon Prime Video
कास्ट – रेवथी, नंदिता दास, सिमरन, नंदीश सिंह संधू, अनुप्रिया कैरोलि, अतीया तारा नायक, दीया दामिनी, उमंग भडाना, ज़ीना अली
रिलीज़ की तारीख – 27 फरवरी
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।