उदित वाणी, जमशेदपुर: गूगल ने आज के डूडल के माध्यम से 2024 FIDE विश्व शतरंज चैंपियनशिप के ग्रैंड फिनाले का उत्सव मनाया है. यह चैंपियनशिप 25 नवंबर से 13 दिसंबर तक सिंगापुर के इक्वेरियस होटल रिसॉर्ट्स वर्ल्ड सेंटोसा में आयोजित हो रही है. इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में मौजूदा विश्व चैंपियन डिंग लिरेन और भारत के युवा खिलाड़ी गुकेश डोमराजू के बीच एक रोमांचक मुकाबला हुआ.
गूगल डूडल में शतरंज का उत्सव
गूगल ने आज के डूडल में एक खास एनीमेशन पेश किया है. इस डूडल में पीले, लाल, नीले और सफेद शतरंज के टुकड़े दिखाए गए हैं. जब उपयोगकर्ता डूडल पर क्लिक करते हैं, तो उन्हें एक विशेष गूगल डूडल पेज पर भेजा जाता है, जिसमें लिखा होता है- “सेलिब्रेटिंग चेस”, यानी शतरंज का जश्न मनाना. यह खेल 64 काले और सफेद वर्गों पर खेला जाता है, जिसमें दो खिलाड़ी अपनी रणनीतिक चातुर्यता का प्रदर्शन करते हैं.
चौ घंटे से अधिक चला हर खेल
2024 FIDE विश्व शतरंज चैंपियनशिप में 14 इंटेंस क्लासिकल गेम्स का आयोजन किया गया, जिनमें से प्रत्येक खेल चार घंटे से भी ज्यादा समय तक चला. खिलाड़ी 7.5 अंक हासिल करने की होड़ में थे, ताकि वे यह प्रतिष्ठित खिताब जीत सकें. इस प्रतियोगिता में भारतीय किशोर गुकेश डोमराजू ने इतिहास रचते हुए, चीन के मौजूदा चैंपियन डिंग लिरेन को हराकर, दुनिया के सबसे कम उम्र के वर्ल्ड चेस चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया.
गूगल का डूडल: एक रचनात्मक श्रद्धांजलि
गूगल का आज का डूडल शतरंज और गुकेश की अविश्वसनीय उपलब्धियों का जश्न मनाने का एक रचनात्मक तरीका है. यह डूडल शतरंज को एक ऐसा खेल दिखाता है, जो न केवल रणनीतिक कुशलता की परीक्षा है, बल्कि दुनियाभर के लोगों को प्रेरित करने और जोड़ने का एक शक्तिशाली साधन भी है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।