उदित वाणी, जमशेदपुर: मुंबई में 1 दिसंबर, रविवार को 5th Filmfare OTT Awards 2024 का आयोजन किया गया था. इस समारोह में विभिन्न श्रेणियों में शानदार विजेताओं को सम्मानित किया गया, जिन्होंने ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर भारतीय वेब कंटेंट की गुणवत्ता और लोकप्रियता को नए उच्चतम स्तर पर पहुंचाया. इस साल के पुरस्कारों में कुछ उल्लेखनीय जीतें रही, जो दर्शकों के दिलों को छूने में सफल रही. गायक और अभिनेता दिलजीत दोसांझ को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता व करीना कपूर को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का खिताब मिला. आइये देखते हैं विजेताओं की पूरी लिस्ट:
बेस्ट सीरीज: ‘द रेलवे मेन’
बेस्ट फिल्म (वेब ओरिजिनल): ‘अमर सिंह चमकीला’
बेस्ट कॉमेडी सीरीज: ‘मामला लीगल है’
बेस्ट एक्टर (वेब ओरिजिनल फिल्म): दिलजीत दोसांझ (अमर सिंह चमकीला)
बेस्ट एक्ट्रेस (वेब ओरिजिनल फिल्म): करीना कपूर खान (जाने जान)
बेस्ट एक्टर (सीरीज ड्रामा): गगन देव रियार (स्कैम 2003: द तेलगी स्टोरी)
बेस्ट एक्ट्रेस (सीरीज ड्रामा): मनीषा कोइराला (हीरामंडी: द डायमंड बाजार)
बेस्ट एक्टर (सीरीज कॉमेडी): राज कुमार राव (गन्स एंड गुलाब्स)
बेस्ट एक्ट्रेस (सीरीज कॉमेडी): गीतांजलि कुलकर्णी (गुल्लक S04)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर (ड्रामा): आर माधवन (द रेलवे मेन)
बेस्ट एक्टिंग (फिल्म): जयदीप अहलावत (जाने जान)
बेस्ट डायरेक्टर (सीरीज): समीर सक्सेना और अमित गोलानी (काला पानी)
बेस्ट डायरेक्टर (वेब ओरिजिनल फिल्म): इम्तियाज अली (अमर सिंह चमकीला)
बेस्ट सिनेमैटोग्राफर (सीरीज): सुदीप चटर्जी (ईसी)
बेस्ट बैकग्राउंड म्यूजिक (सीरीज): सैम स्लेटर (द रेलवे मेन)
बेस्ट स्टोरी (वेब ओरिजिनल फिल्म): जोया अख्तर, अर्जुन वरैन सिंह और रीमा कागती (खो गए हम कहां)
नॉमिनेशंस का रिकॉर्ड
इस साल, ‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ को सबसे ज्यादा 16 नॉमिनेशन मिले, इसके बाद ‘गन्स एंड गुलाब्स’ को 12 नॉमिनेशन मिले. वहीं, ‘काला पानी’ और ‘कोटा फैक्ट्री सीजन 3’ को 8-8 नॉमिनेशन मिले. ‘मेड इन हेवन सीजन 2’ और ‘मुंबई डायरीज सीजन 2’ को भी सात-सात नॉमिनेशन मिले.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।