उदित वाणी, जमशेदपुर: पंजाबी सिनेमा और म्यूजिक इंडस्ट्री के लोकप्रिय कलाकार दिलजीत दोसांझ ने नए साल के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इस मुलाकात की तस्वीरें और वीडियो दिलजीत ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी के साथ उनकी बातचीत का एक दिलचस्प अंश भी था. वीडियो में पीएम मोदी कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि जब भारत के गांव का एक लड़का अपनी मेहनत और लगन से देश और दुनिया में नाम कमाता है, तो यह गर्व की बात है. आइए जानते हैं इस मुलाकात में दोनों के बीच क्या चर्चा हुई.
View this post on Instagram
दिलजीत और पीएम मोदी के बीच हुई यादगार बातचीत
दिलजीत दोसांझ ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में पीएम मोदी के साथ हुई बातचीत को “बहुत ही यादगार” बताया. वीडियो में दिलजीत पीएम मोदी से कहते हैं, “हम पढ़ते थे कि मेरा भारत महान, और जब मैंने भारत का दौरा किया तो मुझे समझ में आया कि इसे ऐसा क्यों कहते हैं.” इस पर पीएम मोदी ने कहा, “भारत की विशालता ही इसकी ताकत है. हम एक जीवंत समाज हैं.” इसके बाद दिलजीत ने कहा, “भारत में सबसे बड़ा जादू है योगा.” पीएम मोदी ने उत्तर दिया, “जिसने योगा को अनुभव किया है, वह उसकी ताकत जानता है.”
View this post on Instagram
प्रधानमंत्री के साथ दिलजीत का संगीत संगम
इस मुलाकात के दौरान दिलजीत दोसांझ ने गुरु नानक पर एक गीत प्रस्तुत किया. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने दिलजीत के साथ ताल मिलाते हुए मेज को ढोलक की तरह बजाया, जिससे एक आकर्षक और यादगार पल बना. उनका यह अंदाज सोशल मीडिया यूजर्स को काफी पसंद आया और वीडियो पर ढेर सारे कमेंट्स आए. एक यूजर ने लिखा, “मोदी जी, एक ही दिल है, कितने बार जीतेगे आप?” वहीं एक और यूजर ने कहा, “यह तो एक अलग ही क्रॉसओवर हो गया.”
दिलजीत की आने वाली फिल्में
म्यूजिक टूर ‘दिल-लुमिनाती’ के साथ-साथ दिलजीत दोसांझ अपनी फिल्मों को लेकर भी चर्चा में हैं. 2024 में वह ‘अमर सिंह चमकीला’ और ‘जट्ट एंड जूलियट 3’ में नजर आएंगे. इसके अलावा उनकी आगामी फिल्मों में ‘बॉर्डर 2’ है, जो 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसके साथ ही वह ‘नो एंट्री 2’ और ‘सरदार जी 3’ में भी प्रमुख भूमिका में होंगे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।