- उदित वाणी, जमशेदपुर: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान, एमएस धोनी की एक झलक पाने के लिए फैंस हर साल बेसब्री से इंतजार करते हैं. इस बार उन्होंने अपनी एक खास तस्वीर से क्रिसमस पर सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया. आईपीएल 2025 से पहले, धोनी अपने सैंटा अवतार में दिखाई दिए, जो इन दिनों चारों ओर वायरल हो रही है.
परिवार के साथ मस्ती भरे पल
धोनी अपनी बेटी जीवा और पत्नी साक्षी के साथ समय बिता रहे थे. इस दौरान धोनी ने सैंटा क्लॉस की तरह बड़ी-बड़ी सफेद दाढ़ी और लाल टोपी पहनी हुई थी. तस्वीरों में वे परिवार के साथ हंसी-मजाक करते हुए नजर आए. जीवा के साथ खेलते हुए और साक्षी ग्रीन ड्रेस में धोनी के साथ दिखी. फैंस सोशल मीडिया पर इन तस्वीरों पर दिलचस्प रिएक्शन दे रहे हैं, और धोनी के इस अवतार को बेहद पसंद कर रहे हैं.
सैंटा बने धोनी के साथ गिफ्ट्स का ढेर
धोनी की सैंटा कैप पर “माही” लिखा हुआ था, और उनके पास ढेर सारे गिफ्ट्स रखे हुए थे, जिससे यह दृश्य और भी मजेदार बन गया. धोनी का यह लुक न सिर्फ उनके फैंस को खुश कर रहा है, बल्कि सोशल मीडिया पर यह तस्वीरें लगातार ट्रेंड कर रही हैं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।