मुंबई: देश भर में मचे हो-हल्ले के बीच प्रतीक गांधी और पत्रलेखा स्टारर फिल्म ‘फुले’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म पर ‘ब्राह्मणों’ का अपमान करने का आरोप लगा और खूब विवाद हुआ. हालांकि, यह अकेली फिल्म नहीं है जो विवादों के बीच रिलीज हुई है. इस साल विक्की कौशल की ‘छावा’, कंगना रनौत की ‘इमरजेंसी’ और अन्य फिल्मों ने भी विवादों का सामना किया है. आइए जानते हैं इन फिल्मों के बारे में.
‘फुले’: विवादों के बीच रिलीज
प्रतीक गांधी और पत्रलेखा स्टारर अनंत महादेवन की फिल्म ‘फुले’ 25 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है. पहले यह फिल्म 10 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी, लेकिन विवाद के कारण इसकी रिलीज डेट बदल दी गई. फिल्म में ब्राह्मण समुदाय ने फिल्म के खिलाफ आपत्ति जताई, और अपमानित करने का आरोप लगाया. सेंसर बोर्ड ने विवादित हिस्सों को काटकर फिल्म को रिलीज किया. यह फिल्म सामाजिक कार्यकर्ता ज्योतिराव गोविंदराव फुले और उनकी पत्नी सावित्रीबाई फुले के जीवन पर आधारित है.
‘जाट’: ईसाई समुदाय का विरोध
सनी देओल, रणदीप हुड्डा, रेजिना कैसेंड्रा और सैयामी खेर स्टारर एक्शन फिल्म ‘जाट’ को लेकर भी विवाद उत्पन्न हुआ. फिल्म के एक सीन पर ईसाई समुदाय ने नाराजगी जताई और आरोप लगाया कि इसमें उनके धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई गई है. इसके बाद फिल्म के मेकर्स ने विवादित सीन को हटा दिया. बावजूद इसके, ‘जाट’ 100 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हो गई है.
‘छावा’: ऐतिहासिक तथ्यों पर विवाद
विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की ‘छावा’ भी विवादों से घिरी हुई रही. यह फिल्म शिवाजी महाराज के पुत्र संभाजी महाराज के जीवन और वीरता पर आधारित है. फिल्म के ट्रेलर के बाद से ही विवाद शुरू हो गया था. फिल्म के एक गाने में संभाजी महाराज के डांस करने और ऐतिहासिक तथ्यों से छेड़छाड़ के आरोप लगाए गए. फिल्म की रिलीज के बावजूद महाराष्ट्र समेत कई संगठनों ने इसका विरोध किया. हालांकि, सेंसर बोर्ड ने फिल्म में कई कट लगाए, और ‘छावा’ ने भारत में 500 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की.
‘इमरजेंसी’: कंगना रनौत की फिल्म पर विवाद
कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ भी विवादों में रही. फिल्म में कंगना रनौत ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार को निभाया था, और यह फिल्म 1975 में इंदिरा गांधी द्वारा लगाए गए आपातकाल पर आधारित थी. विरोधियों ने फिल्म में ऐतिहासिक तथ्यों से छेड़छाड़ का आरोप लगाया. इसके बावजूद, कंगना की अभिनय की सराहना की गई, हालांकि फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन उम्मीदों के मुताबिक नहीं था.
(IANS)
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।