मुंबई: मदर्स डे के मौके पर सोशल मीडिया पर एक भावनात्मक लहर दौड़ गई है. आम लोगों की तरह ही फिल्मी सितारे भी इस दिन को विशेष बना रहे हैं. इंस्टाग्राम और ट्विटर पर मां के साथ तस्वीरें, यादें और संवेदनशील शब्दों के ज़रिए उन्होंने अपने जज़्बात साझा किए.
कियारा और सिद्धार्थ की खास बात
अभिनेत्री कियारा आडवाणी ने एक सरल लेकिन सजीव संदेश लिखा— “हैप्पी मदर्स डे, मेरी दुनिया.”
वहीं, उनके पति अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा ने एक गहरा भाव साझा करते हुए लिखा— “मेरी दुनिया आपसे शुरू होती है. यह दिन हमेशा मेरे लिए खास रहा है, लेकिन अब यह मेरी मां, मेरी सास और इस क्लब की सबसे नई सदस्य—कियारा के लिए और भी खास बन गया है.”
रवीना, सोनाली और कृति की मातृ श्रद्धांजलि
रवीना टंडन ने अपनी ‘मातृभूमि’ और ‘माताओं’ को नमन करते हुए लिखा— “मेरी पहचान आपकी वजह से है.”
सोनाली बेंद्रे ने अपनी मां और मातृभूमि के प्रति आभार जताते हुए कहा— “अपनी ‘आई’ से परवाह करना सीखा, और देश से प्यार करना भी. दोनों को सलाम.”
कृति सेनन ने अपनी मां को ‘सपोर्टिव, आलोचक, समाधानकर्ता और ड्रामा क्वीन’ कहकर बड़ी आत्मीयता से याद किया— “आप मां भी हैं और बच्ची भी. हम सब आपसे बेहद प्यार करते हैं.”
राजकुमार और मनीष की भावनाएं
राजकुमार राव ने लिखा— “मां ईश्वर के सबसे करीब होती हैं. हर सीख और ताकत के लिए धन्यवाद.”
मनीष पॉल ने अपनी मां को याद करते हुए लिखा— “मेरी पहली मेकअप आर्टिस्ट, जिन्होंने स्कूल प्रतियोगिताओं के लिए मुझे विजेता की तरह तैयार किया. आज जो भी हूं, आपकी वजह से हूं.”
संजय दत्त की भावुक स्मृति
संजय दत्त ने दिवंगत मां नरगिस की याद में लिखा— “मैं तुम्हें हर दिन याद करता हूं मां. हैप्पी मदर्स डे.” उन्होंने पुरानी तस्वीरों के ज़रिए अपनी स्मृतियों को साझा किया.
(IANS)
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।