उदित वाणी, जमशेदपुर: झारखंड-बिहार के प्रसिद्ध गायक अजीत अमन का नया गीत ‘नजरिया’ इस वैलेंटाइन वीक में एक नई धूम मचा रहा है. इस गीत को रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है. ‘नजरिया’ को अपने यू-ट्यूब चैनल ‘अजीत अमन प्रोडक्शन’ पर लॉन्च किया गया है और यह जल्द ही युवाओं का पसंदीदा रोमांटिक गीत बन गया है.
गीत की विशेषता और वीडियो में भूमिका
गायक अजीत अमन ने इस गीत को न केवल गाया है, बल्कि वीडियो में भी अभिनय किया है. वीडियो में उनका साथ दिया है जमशेदपुर की मॉडल साक्षी मिश्रा ने, जिनकी जोड़ी को दर्शक बहुत पसंद कर रहे हैं. अजीत अमन ने बताया कि इस गीत को मेलोडी के रूप में तैयार किया गया है, जो दर्शकों के दिलों को छू रहा है.
गीत का संगीत और निर्माण
गीत का संगीत दिया है देश भर में मशहूर हर हर शंभु गीत के संगीतकार आकाश देव ने. वहीं इसके लिरिक्स हरिदर्शन सिंह, सोनू शर्मा और अनिल पुजारी ने मिलकर लिखे हैं. इस गीत के निर्माण में नेहिष साफ्टवेयर सोल्यूशन के चेयरमैन अवनीश श्रीवास्तव और शिक्षक आलोक राज सिंह की अहम भूमिका रही है. वीडियो का निर्देशन मनोज पांडे ने किया है, जिसने इस गीत को और भी आकर्षक बना दिया है.
अजीत अमन की पहले की सफलता और उम्मीदें
गायक अजीत अमन इससे पहले रतन टाटा के जीवन पर आधारित तीन गाने गा चुके हैं, जो पहले ही काफी चर्चित हो चुके हैं. इसके अलावा, ‘चंद्रयान 3’ पर आधारित उनका वीडियो भी देशभर में लोकप्रिय हुआ था. अजीत अमन ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि उनका वैलेंटाइन गीत ‘नजरिया’ भी दर्शकों को खूब पसंद आएगा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।