उदित वाणी, मुंबई: मशहूर म्यूजिक कंपोजर एआर रहमान को चेन्नई के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पहले यह खबरें आई थीं कि उन्हें गर्दन में दर्द की शिकायत के चलते अस्पताल में एडमिट किया गया है. हालांकि, अब उनके बेटे अमीन ने इस मामले का पूरा स्पष्टिकरण किया है और कहा कि एआर रहमान की हालत अब ठीक है.
स्वास्थ्य समस्याएं और अस्पताल में भर्ती
एआर रहमान को रविवार सुबह चेन्नई के ग्रीम्स रोड स्थित एक निजी अस्पताल में सुबह करीब 7:30 बजे लाया गया. पहले खबरें आई थीं कि उन्हें सीने या गर्दन में दर्द हो रहा था, लेकिन उनकी प्रवक्ता ने इस पर स्पष्ट किया कि ऐसा कुछ नहीं है. प्रवक्ता के अनुसार, रहमान को हाल ही में लंदन से लौटने के बाद एसिडिटी और डिहाइड्रेशन जैसी समस्याएं हुई थीं. इन समस्याओं के कारण वह अस्पताल गए थे, जहां उनके कुछ नियमित चेक-अप किए गए. अब उनकी स्थिति पूरी तरह से सामान्य है.
बेटे अमीन का हेल्थ अपडेट
एआर रहमान के बेटे अमीन ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट के जरिए अपने पिता के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी. उन्होंने लिखा, “हमारे सभी प्यारे फैंस, परिवार और शुभचिंतकों को धन्यवाद, आपके प्यार, प्रार्थनाओं और समर्थन के लिए. मेरे पिता को डिहाइड्रेशन के कारण थोड़ी कमजोरी महसूस हो रही थी, इसीलिए हमनें कुछ नियमित टेस्ट करवाए. मुझे खुशी है कि अब वे ठीक हैं. आपका आशीर्वाद हमारे लिए बहुत मायने रखता है.”
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने लिया हालचाल
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने एआर रहमान के स्वास्थ्य का हाल जानने के लिए डॉक्टरों से बात की. सीएम ने ट्वीट कर जानकारी दी, “जैसे ही मुझे पता चला कि एआर रहमान की तबीयत खराब हो गई थी और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, मैंने डॉक्टरों से बात की. उन्होंने बताया कि वे ठीक हैं और जल्द ही घर लौट जाएंगे.”
एआर रहमान का व्यक्तिगत जीवन और तलाक
पिछले साल एआर रहमान ने अपनी पत्नी सायरा बानो से तलाक लिया था. उन्होंने 29 साल की शादी के बाद इस निर्णय की घोषणा की थी. उनके तीन बच्चे, रहीमा, खतीजा और अमीन हैं. तलाक के समय, उनके बच्चों ने सभी से प्राइवेसी का सम्मान करने की अपील की थी.
वर्कफ्रंट पर एआर रहमान
एआर रहमान का वर्कफ्रंट भी व्यस्त है. इस साल उनकी दो फिल्में पहले ही रिलीज हो चुकी हैं. इनमें से एक विक्की कौशल स्टारर ‘छावा’ है, जो पर्दे पर शानदार प्रदर्शन कर रही है. इसके अलावा, तमिल फिल्म ‘कधलीका नेरामिल्लई’ भी रिलीज हुई है. एआर रहमान के पास कई और बड़े प्रोजेक्ट्स भी हैं, जिनमें मणिरत्नम की ‘ठग लाइफ’, ‘लाहौर 1947’, ‘तेरे इश्क में’, ‘रामायण’ सीरीज और ‘गांधी टॉक्स’ जैसी फिल्में शामिल हैं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।