उदित वाणी, मुंबई: डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर कंटेंट की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. हर सप्ताह नए शो और फिल्में ओटीटी दर्शकों के सामने आ रही हैं. चाहे आपको एक्शन पसंद हो, रोमांस, ड्रामा या रहस्य—हर स्वाद के दर्शकों के लिए कुछ न कुछ जरूर है. अगर आप भी इस सप्ताह के रिलीज़ में उलझन में हैं, तो यहां प्रस्तुत है उन प्रमुख ओटीटी रिलीज़ की सूची जिन्हें इस हफ्ते मिस करना नहीं चाहिए.
1. छावा
कहां देखें – नेटफ्लिक्स
वर्ष की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म ‘छावा’ अब ओटीटी पर दस्तक दे रही है. यह ऐतिहासिक एक्शन फिल्म शिवाजी सावंत के मराठी उपन्यास ‘छावा’ पर आधारित है, जो छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर केंद्रित है. विक्की कौशल ने इस बहादुर मराठा योद्धा का किरदार निभाया है, जिन्होंने औरंगज़ेब की शक्तिशाली मुगल सेना के विरुद्ध अंत तक संघर्ष किया. अगर आप ऐतिहासिक वीरता और त्याग की गाथा देखना चाहते हैं, तो ‘छावा’ जरूर देखें.
2. द लीजेंड ऑफ हनुमान सीजन 6
कहां देखें – जियो हॉटस्टार
बहुप्रतीक्षित पौराणिक ऐनिमेटेड श्रृंखला ‘द लीजेंड ऑफ हनुमान’ का नया सीज़न आखिरकार आ गया है. इस बार हनुमान जी के सामने सबसे कठिन चुनौती है – संजीवनी बूटी लाकर लक्ष्मण जी को मृत्यु से बचाना. ड्रोणगिरि पर्वत से उस दिव्य बूटी को लाना और भोर से पहले लौटना, यही तय करेगा रावण के विरुद्ध युद्ध का परिणाम. क्या हनुमान समय रहते लौट पाएंगे?
3. छोरी 2
कहां देखें – अमेज़न प्राइम वीडियो
2021 की लोकप्रिय हॉरर फिल्म ‘छोरी’ का सीक्वल इस सप्ताह ओटीटी पर जारी हो रहा है. निर्देशक विशाल फुरिया की इस फिल्म में नुसरत भरूचा एक बार फिर साक्षी की भूमिका में हैं, जो अपनी सात साल की बेटी इशानी के साथ पुराने भयावह अतीत से दूर शांति से रह रही है. लेकिन जब इशानी अचानक लापता हो जाती है, तो साक्षी की खोज उसे एक खतरनाक रूप बदलने वाली साध्वी ‘दासी’ (सोहा अली खान) तक ले जाती है. क्या साक्षी अपनी बेटी को बचा पाएगी?
4. ब्लैक मिरर सीजन 7
कहां देखें – नेटफ्लिक्स
डार्क सटायर और साइंस फिक्शन का शानदार मेल ‘ब्लैक मिरर’ सातवें सीज़न के साथ वापसी कर रहा है. छह अलग-अलग कहानियों से सजे इस सीज़न में एक एपिसोड ‘USS Callister’ की अगली कड़ी के रूप में पेश किया गया है, जो एक वीडियो गेम प्रोग्रामर की मानसिकता को टटोलता है. अन्य कहानियों में एक स्कूल टीचर, एक अकेला व्यक्ति, एक हॉलीवुड अभिनेत्री, एक उच्च अधिकारी और एक सनकी कलाकार जैसे विविध पात्रों के इर्द-गिर्द घटनाएं घूमती हैं. तकनीकी यथार्थ और मानवीय भावनाओं का ऐसा मिश्रण आपको और कहीं नहीं मिलेगा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।