उदित वाणी, जमशेदपुर: एक नवंबर को Box office पर एक दूसरे के साथ भिड़ने के बाद अब अजय देवगन और अनीस बज्मी साथ मिलकर “नाम” लेकर आए हैं. लगभग 20 साल के लंबे इंतजार के बाद ‘नाम’ आज 22 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है.
इस एक्शन-ड्रामा एंटरटेनर की शूटिंग 2004 में हुई थी, लेकिन फिल्म के एक निर्माता के निधन के कारण फिल्म के रिलीज में देर हो गई.
फिल्म शहर के Eyelex एवं PJP Cinepolis में लगी हुई है.
Cast & Crew:
फिल्म में अजय देवगन के अलावा भूमिका चावला, विजय राज, समीरा रेड्डी, राजपाल यादव, यशपाल शर्मा, राहुल देव, मुकेश तिवारी, और शरत सक्सेना जैसे कलाकार भी नजर आएंगे.
फिल्म का निर्देशन अनीस बज़्मी ने किया है और इसका निर्माण अनिल रूंगटा ने रूंगटा एंटरटेनमेंट और स्निग्धा मूवीज़ प्राइवेट लिमिटेड के तहत किया है. संगीत दिया है हिमेश रेशमिया और साजिद-वाजिद ने. गौरतलब है कि संगीतकार वाजिद अली की साल 2020 में ही मृत्यु हो चुकी है.
क्या है फिल्म की कहानी:
इस साइकोलॉजिकल थ्रिलर की कहानी अजय देवगन के किरदार के इर्द-गिर्द घूमती है. एक घटना में शेखर (अजय देवगन) की याददाश्त चली जाती है. फिर डॉक्टर पूरा (भूमिका चावला) से प्यार और शादी हो जाती है. शादी के करीब तीन साल बाद कुछ ऐसा होता है कि शेखर को अपना पुराना समय याद आने लगता है.उसे कुछ लोग पहचान भी लेते हैं और उसे मारने की कोशिश करते हैं. याददाश्त जाने से पहले अजय को कोई अमर कुमार कहता है तो कोई माइकल क्या है शेखर का पास्ट और और उसे कोई क्यों मारना चाहता है यह सब जानने के लिए आपको फिल्म देखनी पड़ेगी.
समीक्षा:
कुल मिलाकर अजय देवगन हर बार की तरह अपने किरदार में बखूबी जंच रहे हैं, भूमिका चावला, समीरा रेड्डी विजय राज एवं राजपाल यादव ने भी अच्छे भूमिका निभाई है. चूंकि इसकी शूटिंग साल 2004 में हुई थी इसलिए फिल्म देखकर आपको 90s का जमाना याद आ सकता है.
यह देवगन और बज्मी की चौथी फिल्म है. इससे पहले दोनों ने 1995 की एक्शन थ्रिलर “हलचल” (1998), रोमांटिक-कॉमेडी “प्यार तो होना ही था” (1998) और 2002 की मनोवैज्ञानिक थ्रिलर “दीवानगी” जैसी फिल्मों में साथ काम किया है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।