उदित वाणी, जमशेदपुर: सोना देवी विश्वविद्यालय घाटशिला और करीम सिटी कॉलेज साकची जमशेदपुर के बीच पांच वर्ष के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर किया गया. इस मसौदे पर सोना देवी विश्वविद्यालय के कुलपति और करीम सिटी कॉलेज के प्राचार्य ने हस्ताक्षर किया. इस कार्यक्रम के तहत दोनों संस्थान संकाय विनियम, छात्र विनियम कार्यशाला तथा व्यवसायिक मूल्यवर्धित पाठ्यक्रम पर एक दूसरे को सहयोग करेंगे और सूचना ज्ञान तथा संसाधन का आदान प्रदान कर सकेंगे. दोनों संस्थान आपसी सहयोग करते हुए एक दूसरे के संसाधनों का प्रयोग कर सकेंगे तथा शैक्षिक गतिविधियों शोध शिक्षण तथा प्रशिक्षण तथा पाठ्य सामग्री भी साझा करेंगे.
इनके द्वारा कम अवधि के सर्टिफिकेट कोर्स भी संचालित कराये जायेंगे और इसके लिए दोनों संस्थान एक दूसरे के फैकल्टी और विद्यार्थियों को आमंत्रित कर पायेंगे. संयुक्त रूप से सेमिनार और कार्यशाला का भी आयोजन किया जाएगा. शोध एवं शिक्षण कार्य हेतु नियत समय के लिए फैकल्टी और विद्यार्थियों का पारस्परिक आदान प्रदान किया जायेगा. इससे छात्र छात्राओं एवं संकाय के सदस्यों में नवाचार और उद्यमिता विकास को बढावा मिलेगा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।