उदित वाणी, जमशेदपुर: एलबीएसएम कॉलेज के सेमिनार हॉल में विज्ञान दिवस के अवसर पर विज्ञान विभाग द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अशोक कुमार झा तथा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित वरिष्ठ पत्रकार यूएन पाठक के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर की गई. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डॉ. अशोक कुमार झा ने कहा कि भारतीय मनीषियों ने अपने गहन चिंतन और अनुसंधान से न केवल अपने देश में बल्कि वैश्विक स्तर पर भी विज्ञान और ज्ञान के क्षेत्र में महत्त्वपूर्ण स्थान हासिल किया. इस दौरान भौतिकी विभाग की डॉ. सुष्मिता धारा, रसायन शास्त्र विभाग के प्रो. अरविंद कुमार पंडित तथा वनस्पति शास्त्र विभाग की डॉ जया कच्छप ने विज्ञान व प्रौद्योगिकी के विकास पर वैज्ञानिको और शिक्षकों के योगदान और उनके अभूतपूर्व कार्यों की चर्चा की.
इस दौरान मॉडल प्रदर्शनी में रोहन कुमार और यश राज चौहान को प्रथम जबकि पल्लवी बाला को द्वितीय स्थान तथा दशमत टुडू और संजय सोरेन को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. पोस्टर प्रतियोगिता में प्रकाश टुडू को प्रथम, अंजलि बास्के को द्वितीय और प्रेम मंडल को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान युवराज गुप्ता, द्वितीय स्थान सोनम टुडू और तृतीय स्थान किशन विश्वकर्मा को मिला. निबंध प्रतियोगिता में रजनी सोरेन प्रथम, सोनाली पॉल द्वितीय और अष्टमी कुमारी तृतीय स्थान पर रहे. इस दौरान मॉडल प्रदर्शनी में कॉलेज के पूर्व छात्र रोहन कुमार रजक के द्वारा कम लागत पर घरेलु सुरक्षा हेतु बनाए गए हाऊस गार्ड रोबोट ने सभी को प्रभावित किया. मंच का संचालन डॉ. जया कच्छप ने तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ. संतोष कुमार ने किया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।