उदित वाणी, आदित्यपुर: 20 दिसंबर को एआईएफईए की संयुक्त सचिव संध्या प्रधान कोलकाता से कोलंबो के लिए रवाना होंगी. वह 21 से 23 दिसंबर तक श्रीलंका की राजधानी कोलंबो के रेणुका सिटी होटल में आयोजित शैक्षिक और शिक्षा विकास कार्यक्रम में भाग लेंगी. यह कार्यक्रम एआईएफईए (एजुकेशन इंटरनेशनल एशिया पेसिफिक रीजन) द्वारा आयोजित किया गया है.
संघर्ष और सशक्तिकरण पर चर्चा
संध्या प्रधान दूसरी बार इस अंतरराष्ट्रीय शिक्षा सम्मेलन में भाग लेने जा रही हैं. कोलंबो में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए वह “ट्रांसफॉर्मेशन एजुकेशन ट्रेड यूनियन इन साउथ अफ्रीका और साउथ एशिया” पर प्रस्तुति देंगी. इसके अलावा, वह एआईएफईए द्वारा लैंगिक समानता और महिला सशक्तिकरण के लिए किए गए प्रयासों और आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा भी साझा करेंगी.
महिला सशक्तिकरण में नई दिशा
यह कार्यक्रम विभिन्न शैक्षिक संगठनों और महिला सशक्तिकरण की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान दे सकता है. संध्या प्रधान का मानना है कि इस सम्मेलन के माध्यम से शिक्षा के क्षेत्र में बदलाव लाने और महिला सशक्तिकरण की दिशा में नए कदम उठाए जा सकते हैं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।