उदित वाणी, जमशेदपुर: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने आज कक्षा 10वीं (ICSE) और 12वीं (ISC) के परीक्षा परिणाम जारी कर दिए हैं. इस बार भी परंपरा बरकरार रही और छात्राओं ने एक बार फिर लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया.
ICSE: 10वीं में 99.09% छात्र सफल, छात्राओं ने मारी बाज़ी
इस वर्ष ICSE की परीक्षा में कुल 2,52,557 विद्यार्थियों ने भाग लिया. इनमें से 99.09% परीक्षार्थी सफल घोषित किए गए. छात्राओं ने 99.37% सफलता दर के साथ बाजी मारी, जबकि छात्र 98.84% के साथ पीछे रहे.
ISC: 12वीं में 99.02% पास, दक्षिण भारत सबसे आगे
ISC परीक्षा में कुल 99,551 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया. इस परीक्षा में भी छात्राओं का प्रदर्शन प्रभावशाली रहा. लड़कियों ने 99.45% की सफलता दर हासिल की, जबकि छात्रों का आंकड़ा 98.64% रहा. क्षेत्रवार परिणामों में दक्षिण भारत ने श्रेष्ठता दिखाई. ISC में दक्षिण भारत से 99.76% और पश्चिम भारत से 99.72% छात्र सफल रहे. वहीं, 10वीं में पश्चिम भारत से 99.83% और दक्षिण भारत से 99.73% विद्यार्थी पास हुए.
देश की टॉपर बनी जमशेदपुर की संभवी जायसवाल
जमशेदपुर के प्रतिष्ठित लोयोला स्कूल की छात्रा संभवी जायसवाल ने पूरे देश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. उन्होंने ICSE परीक्षा में 100 प्रतिशत अंक अर्जित कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है. उनकी इस उपलब्धि ने न सिर्फ झारखंड, बल्कि पूरे देश को गौरवान्वित किया है.
लोयोला स्कूल, जमशेदपुर की छात्रा संभवी जायसवाल ने ICSE बोर्ड में 100% अंक अर्जित कर राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया है. यह उपलब्धि न केवल उनकी अकादमिक दृढ़ता का प्रतीक है, बल्कि पूरे देश के विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा बन गई है. संभवी की सफलता उनकी अनुशासित दिनचर्या, एकाग्रता और विद्यालय के सहयोगपूर्ण वातावरण की देन है. शिक्षक और सहपाठी उन्हें न केवल मेधावी, बल्कि विनम्र और उत्साही व्यक्तित्व के रूप में पहचानते हैं.वह न केवल पढ़ाई में, बल्कि सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों में भी सक्रिय रहती हैं, जिससे उनका व्यक्तित्व संतुलित और बहुआयामी बनता है.
उनका यह प्रदर्शन उनके परिवार, विद्यालय और झारखंड राज्य के लिए गर्व का विषय है. इस आधार पर कहा जा सकता है कि संभवी की अकादमिक यात्रा आने वाले वर्षों में और भी ऊंचाइयों को छुएगी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।