उदित वाणी, जमशेदपुर: चार महीने के अंतराल के बाद एक बार फिर राज्यपाल सह कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलाधिपति की स्वीकृति के साथ विश्वविद्यालय ने डॉक्टर अशोक कुमार झा को एलबीएसएम कॉलेज जमशेदपुर का प्राचार्य बनाया है. इस संबंध में कोल्हन विश्वविद्यालय के कुलसचिव द्वारा कुलपति के आदेश से अधिसूचना जारी की गई है.
ज्ञात हो कि इससे पूर्व 23 अगस्त 24 तक लगातार 3 वर्ष तक डॉ. झा ने एलबीएसएम में प्राचार्य की जिम्मेदारी संभाली थी. उस 3 वर्षों में एलबीएसएम कॉलेज में 300 से अधिक संगोष्ठियों का आयोजन संभव हुआ था और नेट की तैयारी पूरी कर विश्वविद्यालय को इसकी सूचना दे दी गई थी. इस कार्यकाल में फुटबॉल मैदान बास्केटबॉल मैदान और वॉलीबॉल मैदान का निर्माण हुआ था. इसके साथ एलबीएसएम कॉलेज और उनके छात्रावासों में 80 मेगावाट का सोलर सिस्टम इंस्टॉल किया गया था. बीच में चार महीना के लिए डॉक्टर बी एन प्रसाद को एलबीएसएम कॉलेज का प्रचार बनाया गया था.
अब अधिसूचना जारी होने के बाद डॉ. अशोक कुमार झा ने अपना कार्यभार संभाल लिया और इसकी सूचना विश्वविद्यालय को भी दे दी. छात्रों और शिक्षकों तथा शिक्षित कर्मियों ने इस अवसर पर प्राचार्य के रूप में उनका स्वागत किया और उम्मीद जाहिर की कि नए सिरे से कॉलेज के विकास का कार्य हम लोग प्रारंभ करेंगे. मागे पर्व होने के कारण सोमवार को छात्राओं ने मांदर बजाकर और नृत्य कर अपने नए प्राचार्य का स्वागत किया. डॉ झा मैथिली और हिंदी साहित्य के क्षेत्र में अशोक अविचल के नाम से प्रसिद्ध है तथा मैथिली हिंदी और संथाली में इनके द्वारा लिखित अनूदित एवं संपादित 25 पुस्तकों का प्रकाशन हो चुका है.
इन्होंने मैथिली के अतिरिक्त हिंदी अंग्रेजी और शिक्षा कुल चार विषयों में स्नातकोत्तर की उपाधि प्राप्त की है तथा प्रोफेशनल काउंसलर का भी कोर्स इन्होंने कर रखा है. इस अवसर पर शिक्षक संघ के सचिव एवं सीनेट सदस्य प्रो पुरुषोत्तम प्रसाद, वाणिज्य विभाग के अध्यक्ष एवं सीनेट सदस्य डा विजय प्रकाश, प्रो विनोद कुमार, डा विनय कुमार गुप्ता, डा दीपंजय श्रीवास्तव, डा संचिता भुई सेन, अरविंद प्रसाद पंडित, संतोष राम, डा जया कच्छप, रितु, डा सुधीर कुमार, सौरभ वर्मा, मिहिर डे, शिप्रा बोईपाई, बाबूराम सोरेन, हरिहर टुडु, रामप्रवेश, विनय कुमार सहित सैंकड़ों विधार्थी उपस्थित रहे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।