उदित वाणी, जमशेदपुर: राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान जमशेदपुर में हिन्दी भाषा के प्रचार-प्रसार और राजभाषा के रूप में इसके उपयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुक्रवार को हिन्दी कार्यशाला का आयोजन किया गया.
कार्यशाला को संबोधित करते हुए कुलसचिव कर्नल (डॉ) निशीथ कुमार राय ने अपने सम्बोधन में हिन्दी के तकनीकी और प्रशासनिक कार्यों में उपयोग पर बल दिया और सभी अधिकारियों, कर्मचारियों तथा छात्रों से हिन्दी को दैनिक कार्यों में अपनाने की अपील की.
विदित है कि संस्थान में राजभाषा विभाग एवं शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार से प्राप्त अनुदेशों के अनुपालन को सुनिश्चित करने के लिए 19 सदस्यी हिन्दी सलाहकार समिति का गठन किया जा चुका है. उक्त समिति का कार्य संविधान में निहित राजभाषा हिंदी से संबंधित प्रावधानों, राजभाषा अधिनियम और नियमों, केन्द्रीय हिंदी समिति के नीतिगत निर्णयों और गृह मंत्रालय-राजभाषा विभाग द्वारा राजभाषा हिंदी से संबंधित जारी अनुदेशों के कार्यान्वयन के संबंध में सलाह देना तथा संस्थान में हिंदी के प्रगामी प्रयोग के संबंध में परामर्श देना है.
वहीं राजभाषा नियम के तहत हिन्दी में प्रवीणता रखने वाले संस्थान के कई पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों को हिन्दी में अपना काम निष्पादित करने का आदेश संस्थान के निदेशक प्रो. गौतम सूत्रधार द्वारा निर्गत किया का चुका है. कार्यशाला में प्रमुख रूप से संस्थान के सभी सहायक कुलसचिव, आंतरिक अंकेक्षक, सभी प्रशाखाओं के अधीक्षक, वरिष्ठ सहायक के साथ-साथ अधिकांश प्रशाखाकर्मी काफी संख्या में उपस्थित थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।