उदित वाणी,नई दिल्ली: नीट यूजी 2025 के उम्मीदवारों के लिए एक महत्वपूर्ण खबर है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने नीट यूजी 2025 के आवेदन फॉर्म में सुधार करने की सुविधा शुरू करने का ऐलान किया है. इस सुधार विंडो का संचालन 9 मार्च से होगा, और उम्मीदवार 11 मार्च रात 11:50 बजे तक अपने आवेदन में सुधार कर सकेंगे. अगर आपने अभी तक आवेदन नहीं किया है, तो आप आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. वहीं, अगर आपने आवेदन कर लिया है, तो इस सुधार की सुविधा का लाभ 9 मार्च से उठा सकते हैं.
क्या-क्या किया जा सकता है सुधार?
नीट यूजी 2025 के आवेदन में कुछ विशेष बदलाव किए जा सकते हैं. ये सुधार निम्नलिखित विवरणों में किए जा सकते हैं:
1. पिता का नाम और शैक्षिक योग्यता/व्यवसाय
2. माता का नाम और शैक्षिक योग्यता/व्यवसाय
3. शैक्षणिक योग्यता की जानकारी (कक्षा 10 और कक्षा 12)
4. पात्रता की स्थिति
5. कैटेगरी और सब-कैटेगरी
6. हस्ताक्षर
7. नीट यूजी अटेम्प्ट की संख्या
8. परीक्षा शहर का चयन
9. परीक्षा का माध्यम
फीस का भुगतान जरूरी
नीट यूजी 2025 के फॉर्म में सुधार करने के लिए उम्मीदवारों को एक निश्चित शुल्क का भुगतान करना होगा. यदि फीस का भुगतान नहीं किया गया, तो किसी भी प्रकार का सुधार नहीं किया जाएगा.नीट यूजी 2025 परीक्षा 4 मई 2025 को आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा का आयोजन ऑफलाइन मोड में होगा, और यह तीन घंटे की होगी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।