उदित वाणी, जमशेदपुर : साकची स्थित देश के अग्रणी इंजिनियरिंग एवं मेडिकल कोचिंग संस्थान ‘‘नारायणा आई.आई.टी./नीट एकेडमी जमशेदपुर के छात्र-छात्राओं ने एक बार फिर जेईई मेन-2025 में अपार सफलता अर्जित की है. नारायणा के नेशनल एकाडेमिक हेड श्याम भूषण ने कहा कि नारायणा जमशेदपुर सेन्टर में रिजल्ट जांचे जाने तक 138 छात्र सफल हुए है. सफल छात्रों की सूची जारी की गई की है, जबकि अभी रिजल्ट की जांच होनी बाकी है.
नारायणा जमशेदपुर से जेईई (मेन) 2025 में जेनरल कटेगेरी में ऑल इंडिया रैंक 5000 के अंदर रैंक पाने वाले छात्रों के नाम हैं- उज्जवल आदित्य (ऑल इंडिया रैंक-जेनरल-390), अभिनव क्षितीज ( रैंक-जेनरल-557) ध्रुव एच. बदोदरिया (जेनरल-951), अश्विनी कुमार (जेनरल-2491) इमरान वकील (जेनरल-3121), दिव्यांशु समल (जेनरल-3244), आदित्य प्रभात (जेनरल-3360), मयंक गुप्ता ( जेनरल-3970), गुरूवंश सिंह (4091) जयन्त, प्रियांशु सिंह, आदित्य कुमार, अनुभव सेन, उत्कर्ष कुमार, मो. जीशान, मयंक कुमार, साहिल गौतम, अनुराग सेनगुप्ता, भाव्या श्री, तेजस झुनझुनवाला, सहज सिंह, मयंक राज एवं रितिका वर्मा. भूषण ने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामना देते हुए आगे बताया कि ये छात्र-छात्राए आगामी जेईई एडवांस 2025 की परीक्षा में भी शहर के टॉपर होंगे. नारायणा न केवल अपने बेहतर शिक्षक, कोर्स मेटेरियल्स के लिए विख्यात है, बल्कि बेहतर अनुशासित शैक्षणिक वातावरण एवं एक पूर्ण लाइब्रेरी के अलावा सबसे महत्वपूर्ण कि नारायणा द्वारा पूरे भारत स्तर पर एक एकेडमिक कैलेण्डर के तहत योजनाबद्ध तरीके से तैयारी करायी जाती है.
श्याम भूषण ने कहा कि नारायणा जमशेदपुर सेन्टर में प्रत्येक साप्ताहिक टेस्ट भी पूरे भारत स्तर पर आयोजित की जा रही है, जिससे छात्र-छात्राओं को प्रत्येक सप्ताह अपने आत्म अवलोकन के लिए ऑल इंडिया स्तर पर उनकी रैकिंग का पता चलता है. अर्थात जमशेदपुर सेन्टर में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं को केवल अपने कक्षा में पढ़ रहे विद्यार्थियों से कम्प्टीशन नहीं बल्कि उनका कम्प्टीशन पूरे भारत स्तर पर नारायणा में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं से होता है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।