उदित वाणी, जमशेदपुर: करीम सिटी कॉलेज साकची जमशेदपुर में चल रहे दो दिवसीय राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नैक) निरीक्षण का कार्य मंगलवार को समाप्त हो गया. संध्या 5 बजे कॉलेज ऑडिटोरियम में समापन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें नैक पीयर टीम के अध्यक्ष प्रो. अजमेर सिंह मलिक, प्रोफेसर इंदिरा महेंद्रवाड़ा तथा डॉ. मोहम्मद इलियास पी मंच पर उपस्थित थे. प्राचार्य डॉ मोहम्मद रेयाज आईक्यूएसी कोऑर्डिनेटर डॉ. यहिया इब्राहीम तथा असिस्टें कोऑर्डिनेटर डॉ. मोहम्मद मोइज अशरफ ने यहां नैक टीम का स्वागत किया.
टीम के अध्यक्ष डॉ. अजमेर सिंह मलिक ने निरीक्षण कार्य समाप्त होने के बाद प्राचार्य को बंद लिफाफा सौंपा. सभा ने तालियां बजाकर स्वागत किया. इसके बाद उन्होंने शिक्षकों, शिक्षकेतर कर्मियों तथा विद्यार्थियों से भरे हुए ऑडिटोरियम को संबोधित किया. उन्होंने बातचीत में कहा कि यह शैक्षणिक संस्थान अच्छा है. यहां की विशेषता अनोखी है, यहां के विद्यार्थी अनुशासित हैं. कहा कि टीम ने यहां पाया कि यहां सभ्य लोग शिक्षक के रूप में मौजूद हैं. प्राचार्य डॉ मोहम्मद रेयाज ने धन्यवाद ज्ञापन किया.
इससे पहले प्रातः 9 बजे एनएसएस, विमेंस सेल, जिम्नैजियम, प्लेसमेंट सेल इत्यादि के निरीक्षण किया गया. फिर दल ने शिक्षा संकाय के निरीक्षण के लिए मानगो कैंपस का रूख किया. भोजनावकाश के बाद दल ने कैंटीन तथा ई-वेस्ट मैनेजमेंट वगैरह का भी निरीक्षण किया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।