उदित वाणी, जमशेदपुर: कोल्हान विश्वविद्यालय चाईबासा के बीएड विभाग के शिक्षक शनिवार को जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिमा दास से मिले. उन्होंने विधायक को अपनी समस्या बताते हुए कहा कि 8 महीना से उन लोगों का सेवा विस्तार नहीं हुआ है और 5 महीना से वेतन भुगतान भी नहीं हुआ. इससे उन्हें आर्थिक और सामाजिक, मानसिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. शिक्षकों में कहा कि होली का पर्व नजदीक है, इसलिए होली से पहले वेतन भुगतान नहीं हुई तो उनकी होली बेरंग जाएगी.
साथ ही यह भी बताया कि बीएड विभाग के सभी महाविद्यालय में कर्मचारियों का सेवा विस्तार कर दिया गया है और उनका वेतन नियमित है, अगर शिक्षकों का सेवा विस्तार नहीं होगा तो छात्र-छात्राओं को कौन पढ़ाएगा. इस सवाल का जवाब देने वाला कोई नहीं है. लेकिन एक ही विभाग में शिक्षकों का सेवा विस्तार नहीं होना समझ से परे है. राज्य के अन्य सभी विश्वविद्यालयों में सभी शिक्षकों का सेवा विस्तार कर दिया गया है और उनका वेतन भी नियमित रूप से मिल रहा है. कुछ विश्वविद्यालय में सेवा विस्तार का प्रथा ही समाप्त कर दी गई है और उन्हें जब तक कोर्स चलेगा तब तक रहने का आदेश पारित कर चुका है.
बीएड विभाग के शिक्षकों ने बताया कि अन्य विश्वविद्यालय में 57,700 प्रति महीना मानदेय बीएड शिक्षकों को मिल रहा है, लेकिन कोल्हान विश्वविद्यालय, चाईबासा में शिक्षकों का लगभग ₹20000 प्रति महीना कम मिल रहा है. एक राज्य में दो तरह की नीतियां झारखंड राज्य में देखने को मिल रही है. कहा कि हम लोग करीब 20 वर्षों से लगातार सेवा दे रहे हैं. शिक्षकों की समस्याओं को विधायक ने ध्यान से सुना और उन्होंने कहा कि सोमवार को वह उच्च शिक्षा मंत्री से इस समस्या के समाधान हेतु बात करेंगी. उन्होंने आश्वासन दिया कि होली के पहले शिक्षकों को कुछ अच्छा समाचार मिलेगा. शिक्षकों के प्रतिनिधिमंडल में डॉ. विशेश्वर यादव, डॉ. अपराजिता, डॉ. पूनम ठाकुर, डॉ श्वेता बागडे, डॉ. मीनू वर्मा, इंदु सिंहा, प्रीति सिंह, मोईत्री, प्रेमलता पुष्प, प्रियंका भगत मुख्य रूप से शामिल थी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।