उदित वाणी, जमशेदपुर: गुरुवार को कोल्हान विवि बीएड टीचर्स एसोसिएशन की एक अति आवश्यक बैठक आयोजित की गई. इसमें बीएड, एमएड और वोकेशनल विभाग से 30 प्राध्यापक शामिल हुए.
गौरतलब है कि पिछले 6 महीने से प्राध्यापकों की सेवा नवीनीकरण और चार महीने से उनका मानदेय विश्वविद्यालय ने लंबित कर रखा है. इस संदर्भ में विभिन्न महाविद्यालय के प्राध्यापकों ने कई बार रजिस्ट्रार ,वाइस चांसलर के समक्ष अपनी बातें रखी, लेकिन हर बार उनसे आश्वासन तो मिलता रहा परंतु कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई. बावजूद सभी प्राध्यापक अपने सभी रूटीन वर्क कर रहे हैं.
इन सारी चीजों को लेकर गुरुवार की बैठक हुई, जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि अगामी 28 जनवरी 2025 को बीएड ,एमएड और वोकेशनल विभाग के सभी प्राध्यापक अपनी मांग पत्र लेकर विश्वविद्यालय का घेराव करेंगे और यदि उचित कार्रवाई नहीं हुई तो धरना प्रदर्शन भी किया जाएगा. कहा गया कि वर्तमान में सभी प्राध्यापक गहरी निराशा में जीवन व्यतीत कर रहे हैं. साथ ही 4 महीने से मानदेय नहीं मिलने से सभी परेशान हैं.
बैठक की अध्यक्षता डॉ राजू ओझा ने की. इस बैठक में एमएड कोल्हान विश्वविद्यालय, महिला कॉलेज चाईबासा, ग्रेजुएट कॉलेज, वर्कर्स कॉलेज और जमशेदपुर कॉपरेटिव कॉलेज के वोकेशनल प्रोफेशनल प्राध्यापक मौजूद थे. सभी ने सर्वसम्मति से चरणबद्ध आंदोलन, राज्यपाल के पास प्रतिनिध मंडल द्वारा भेंट करने एवं कहीं से न्याय न मिलने पर झारखंड हाई कोर्ट जाने की भी बात कही. बैठक में डॉ मनोज कुमार, डॉ सुचित्रा बेहेरा, फ्लोरेंस बेक, मोबारक करीम हाशमी, अपराजिता सिंह , डॉ अर्पित सुमन, कार्तिक चन्द्र, डॉ महेंद्र प्रसाद, अजीत दुबे, मुन्ना मुखी, भीम राम, अमित जाना , संदीप जायसवाल, अमर कुमार, स्वरूप मिश्रा इत्यादि प्राध्यापक मौजूद थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।