उदित वाणी, जमशेदपुर: कोल्हन विश्वविद्यालय ने सभी महाविद्यालय को विद्यार्थियों की उपस्थिति को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं. इसके मुताबिक अब हर हाल में विद्यार्थियों का 75% उपस्थिति अनिवार्य है. विश्वविद्यालय की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है कि नई शिक्षा की नीति के तहत नया क्रेडिट फ्रेमवर्क लागू होने के बाद अब महाविद्यालय विद्यार्थियों की उपस्थिति के आधार पर आंतरिक अंक प्रदान करेंगे. वहीं पीजी स्तर के छात्रों के लिए विभागीय सेमिनार व कॉन्फ्रेंस में शामिल होना भी आवश्यक है. उन्हें इन विभागीय सेमिनार व कॉन्फ्रेंस में शामिल होने पर ही आंतरिक परीक्षा के अंक दिए जाएंगे. अगर वह इन सेमिनार में शामिल नहीं होते हैं तो उन्हें आंतरिक परीक्षा के अंक न मिलने पर परीक्षा में उत्तीर्ण होना मुश्किल होगा.
इस निर्देश के बाद जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज ने एमकॉम के कई विद्यार्थियों को आंतरिक परीक्षा में बैठने से रोक दिया है और निर्देश जारी किया कि एमकॉम सेमेस्टर 2 (सत्र 2023-25) के वैसे छात्र-छात्राएं जो कक्षाओं में उपस्थिति कम होने के कारण आंतरिक परीक्षा नहीं दे पा रहें है, उनको नियमित रूप से क्लास करन होगा. तत्पश्चात्, उपस्थिति देखकर ही उन विद्यार्थियों के लिए आंतरिक परीक्षा आयोजित करने पर विचार किया जाएगा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।