उदित वाणी, रांची: राज्य के सरकारी स्कूलों में कार्यरत लगभग 29 हजार शिक्षकों को अब नया टैब देने की तैयारी पूरी कर ली गई है. झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद ने टैब की आपूर्ति के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली है. जानकारी के मुताबिक टैब की आपूर्ति की जिम्मेदारी सिबिन लर्निंग को दी गई है. शिक्षकों को टैब की आपूर्ति जिला स्तर पर इस माह के अंत या फरवरी माह के पहले सप्ताह तक कर दी जा सकती है. शिक्षकों को ये टैब समग्र शिक्षा अभियान के तहत दिया जाना है.
बताया गया कि शिक्षकों को दिए जाने वाले टैब में इस बार न तो मुख्यमंत्री का कोई वीडियो होगा और न ही शिक्षा मंत्री का. इनका कोई फोटो भी टैब में नहीं होगा. इस बार टैब के उपर सिर्फ झारखंड सरकार का लोगो होगा. इन बिल्ड टैब में कोई वीडियो या फोटो नहीं होगा. जिससे कि राज्य में सरकार के बदलने पर उसके उपयोग करने में कोई समस्या या विवाद न हो. ज्ञात हो कि पूर्ववर्ती रघुवर सरकार द्वारा भी लगभग 34 हजार शिक्षकों के बीच टैब वितरित किया गया था. लेकिन शिक्षकों को दिए गए टैब के खोलने पर तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास का वीडियो आता था. बाद में नई सरकार बनने पर भी उक्त टैब के खोलने पर रघुवर दास का वीडियो आने पर विवाद हो गया था.
टैब से उक्त वीडियो को हटाने के लिए काफी प्रयास किया गया था. लेकिन टैब में इन बिल्ड वीडियो अपलोड होने की वजह से उसे हटाया नहीं जा सका. शिक्षक टैब के माध्यम से उपस्थिति बना सकेगे और स्कूलों से संबंधित रिपोर्ट विभाग और झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद को भेज सकेंगे. इसके लिए इसमें ईविद्यावाहिनी तथा जे गुरुजी ऐप अपलोड किए गए हैं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।