उदित वाणी, जमशेदपुर: झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ जिला इकाई का शिक्षक मिलन समारोह सह वनभोज का आयोजन आदिवासी एसोशिएशन हाल सीतारामडेरा, जमशेदपुर में किया गया. जिसमें जिले के विभिन्न प्रखंडों से 421 से अधिक शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भाग लिया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिक्षामंत्री रामदास सोरेन शामिल हुए. मौके पर उन्होंने शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं के समाधान पर बोलते हुए कहा कि एमएसीपी, शिक्षकों की सेवा निवृत्ति 62 वर्ष, गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्ति, 2015-16 बैच के नियुक्त शिक्षकों का एक वार्षिक वेतन वृद्धि, अंतर जिला एवं पारस्परिक स्थानांतरण, शुल्क आदि समस्याओं को विभागीय सचिव के साथ बैठकर जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा. यह मांग शिक्षकों की ओर से लंबे समय से किया जा रहा है. इस लिए विभाग भी इस पर गंभीर है. इस दौरान संघ के जिला अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह एवं प्रदेश महासचिव निखिल मंडल द्वारा शिक्षक की समस्याओं से संबंधित मांग पत्र मंत्री को सौंपा गया. शिक्षा मंत्री द्वारा संघ को आश्वस्त किया गया कि शिक्षकों की एक-एक समस्याओं को पूरा किया जाएगा इस लिए बिना विचलित हुए वे अपनी सेवा दें. उन्होंने कहा कि झारखंड प्रदेश की साक्षरता दर एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा बढ़ाने में शिक्षकों की महती भूमिका है. ऐसे में हमें उम्मीद है कि सभी शिक्षक इस दिशा में कार्य करेंगे.
इस अवसर पर झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश महासचिव निखिल मंडल, प्रदेश उपाध्यक्ष अमित महतो भी उपस्थित रहे. स्वास्तिक वाचन पंडित दामोदर झा द्वारा किया गया. साथ ही मंच का संचालन संघ के जिला संगठन सचिव अरुण कुमार द्वारा किया गया. मंत्री के लिए स्वागत गान सीमा कुमारी, सुलोचना कुजूर ,बसंती कुजूर, अरुन्ती कुमारी, सुनीता, नीलम खलको, बिबयानी सोरेंग, शेफाली हेरेंज के टीम द्वारा किया गया. मंत्री को जिला अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह द्वारा सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रदीप मंडल, चंद्रभाल झा, बलराम प्रसाद, श्यामलाल होनहागा,राजेंद्र कुमार कर्ण, बागुन पातर, शाहिद इकबाल,राजेश कुमार सिंहा, पीयूष पालित, रुद्र सीट,आकाश चौबे ,दीपक सिंह,टिप्रु तियु,संतोष शर्मा, राजीव कुमार, अजय कुमार सिंह,जयंत घो, प्रीतम सोरेन आदि शिक्षक शिक्षिकाओं ने अपनी भूमिका निभाई. अंत में कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन जमशेदपुर प्रखंड अध्यक्ष राजेंद्र कुमार कर्ण द्वारा दिया गया.
सेवानिवृत्त शिक्षों को किया गया सम्मानित :
जमशेदपुर प्रखंड 1 और 2 से सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षकों को शॉल, पुष्पगुच्छ और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया. सम्मानित होने वाले शिक्षकों में चंद्रभाल झा, राजीव कुमार ठाकुर, दीपाली सेन, करबी सिन्हा, शत्रुघ्न सिंह, अमरेंद्र कुमार सिंह, पार्थो प्रीतम सरकार, राजकुमारी, मोहम्मद जहीरूद्दीन, बसंत कुमार चटर्जी, प्रमोद कुमार दूबे सहित कुल 35 सेवानिवृत शिक्षक शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया. इसके साथ ही झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा प्रति वर्ष की भांति प्रत्येक प्रखंड के उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षक-शिक्षिकाओं को शॉल, प्रशस्ति पत्र एवं पुष्प से सम्मानित किया गया, जिनमें जमशेदपुर वन से सीमा कुमारी जमशेदपुर टू से अरूंती कुमारी, पटमदा से प्रदीप कुमार,बोराम से कृष्णा पद रजक, पोटका वन से सच्चिदानंद चौधरी , पोटका टू से अनिल कुमार सरदार, डुमरिया से परमेश्वर महाकुड़,चाकुलिया से धनंजय हेम्ब्रम, धालभूमगढ़ से महेंद्र हांसदा, मुसाबनी से रीना कुमारी, चाकुलिया से धनंजय हेंब्रम, बहरागोड़ा से रामलाल नायक एवं ताराशंकर सहित कुल 13 शिक्षक शिक्षिकाओं को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ जिला इकाई पूर्वी सिंहभूम द्वारा सम्मानित किया गया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।