उदित वाणी, रांची : झारखंड राज्य शैक्षणिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद द्वारा स्कूलों की सत्र 2025-26 के लिए एकीकृत शैक्षणिक कैलेंडर जारी किया गया. इसमें नामांकन से लेकर बार्षिक परीक्षाओं तक की पूरी रूपरेखा तय की गई है. इस कैलेंडर के अनुसार शैक्षणिक बर्ष की शुरुआत जून 2025 से होगी और मार्च 2026 तक चलेगी. नामांकन अभियान जून से आरंभ होगी तथा शैक्षणिक सत्र की शुरुआत जुलाई माह से कक्षाएं प्रारंभ होंगे.
कक्षा 1 से 7 तक की एसए-1 और एसए-2 परीक्षाएं परिषद द्वारा संचालित की जायेगी. बोर्ड परीक्षाएं कक्षा-8, 9, 10, 11 व 12वीं की परीक्षायें जैक द्वारा निर्धारित तिथियों के अनुसार होंगे. अर्द्ध बार्षिक परीक्षा सितंबर-अक्टूबर में तथा अंतिम परीक्षा फरवरी-मार्च 2026 में प्रस्तावित है. गर्मी की छुट्टी मई-जून में होगी. जाड़े की छुट्टी दिसंबर के अंतिम सप्ताह से जनवरी के प्रथम सप्ताह तक होगी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।