उदित वाणी, नई दिल्ली: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (मुख्य) सत्र 2 (JEE Main 2025 Session 2) का शेड्यूल जारी कर दिया है. जारी किए गए शेड्यूल के अनुसार, बीई-बीटेक और बीआर्क की परीक्षा 2 से 9 अप्रैल, 2025 के बीच आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा 9 शिफ्टों में आयोजित की जाएगी, जिसमें बीई-बीटेक की परीक्षा 5 दिनों में संपन्न होगी.
यहाँ देखें शेड्यूल
परीक्षा की शिफ्ट और तारीखें
बीई-बीटेक की परीक्षा 2, 3, 4 और 7 अप्रैल को दो पारियों में आयोजित की जाएगी. पहली शिफ्ट सुबह 9 से 12 बजे और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 से 6 बजे तक होगी. वहीं, 8 अप्रैल को केवल एक शिफ्ट में परीक्षा आयोजित की जाएगी, जो दोपहर 3 से 6 बजे के बीच होगी. बीआर्क परीक्षा 9 अप्रैल को सुबह की शिफ्ट में 9 से 12:30 बजे तक संपन्न होगी.
JEE Mains Session 2 का शेड्यूल कैसे चेक करें?
1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं.
2. होमपेज पर JEE Main 2025 सेशन 2 परीक्षा शेड्यूल का लिंक ढूंढें.
3. उस लिंक पर क्लिक करें, और शेड्यूल आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा.
4. परीक्षा का शेड्यूल ध्यान से देखें और उसे डाउनलोड कर लें. भविष्य के संदर्भ के लिए शेड्यूल का प्रिंटआउट भी ले सकते हैं.
JEE Mains Session 2 का एडमिट कार्ड कब जारी होगा?
JEE Main 2025 सत्र 2 का एडमिट कार्ड परीक्षा से 3 से 4 दिन पहले जारी किया जाएगा. परीक्षा की तिथि से लगभग 10 से 15 दिन पहले एग्जाम सिटी स्लिप जारी की जाएगी, जिससे अभ्यर्थियों को यह जानकारी मिलेगी कि उनकी परीक्षा किस शहर में आयोजित होगी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।