उदित वाणी, रांची: खूंटी जिले के कालामाटी स्थित कस्तुरबा गांधी बालिका विद्यालय की 18 आदिवासी छात्राओं ने जेईई मेन्स 2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए इतिहास रच दिया है. बताया गया है उक्त छात्राओं के घर की माली हालात बहुत ही खराब होने के बावजूद राष्ट्रीय स्तर के इस प्रतिष्ठित परीक्षा में पास कर अनुपम मिसाल पेश की है. जानकारी के मुताबिक किसी के पिता नहीं हैं, तो किसी की मां नहीं है. कुछ लड़कियों के परिजन मजदूरी करते हैं, तो किसी के परिजन सड़क किनारे दुकान लगाकर घर चलाते है.
ऐसे में आकांक्षी जिले खूंटी में कम महिला साक्षरता दर व विज्ञान के प्रति युवा लड़कियों के कम रुझान जैसे मुद्दों को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा बर्ष 2021 में खूंटी के कस्तुरबा गांधी बालिका विद्यालय के कलामाटी केंद्र में सपनों की उड़ान कार्यक्रम शुरू किया गया है. इस कार्यक्रम के तहत स्कूल में कक्षा 11वीं और 12वीं की छात्राओं को भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान और गणित के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन कोचिंग दी जाती है. ताकि इंजीनियरिंग और मेडिकल परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने में छात्राओं को मदद मिल सके.
इसी स्कूल से जेईई मेन्स की बर्ष 2023 में 10 व बर्ष 2024 की परीक्षा में 22 छात्राओं ने सफलता हासिल की थी. खूंटी के डीसी लोकेश मिश्रा ने छात्राओं को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है. उन्होंने कहा कि यह हमारे जिले के लिए गौरव का क्षण है. इन छात्राओं ने साबित कर दिया है कि संसाधनों की कमी के बावजूद अगर उचित मार्गदर्शन व सहयोग मिलने पर ग्रामीण क्षेत्र की छात्राएं भी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगी परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकती है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।