उदित वाणी, जमशेदपुर: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से 22 जनवरी को जेईई मेन सत्र 1 की परीक्षा की शुरुआत की गई. आज जेईई मेन परीक्षा का आयोजन पेपर-1 के लिए दो पालियों में किया गया. जेईई मेन सत्र-1 परीक्षा का आयोजन 22 से 30 जनवरी के बीच किया जाना है. पहले दिन केमिस्ट्री और फिजिक्स का पेपर आसान रहा. जबकि मैथमेटिक्स के पेपर को अन्य सालों की तरह ही लंबा और थोड़ा कठिन रहा. फिजिक्स व केमिस्ट्री के प्रश्न पत्र में फॉर्मूला और इफेक्ट बेस्ड आधारित प्रश्नों की संख्या बीते साल से कम थी. वहीं पार्ट-बी में विकल्प उपलब्ध नहीं होने पर कुछ प्रश्न छात्रों को छोड़ने भी पड़े. इस साल फिजिक्स, केमेस्ट्री व मैथ्स में 25-25 प्रश्न पूछे गए हैं. सेक्शन 2 के सभी प्रश्न अनिवार्य थे. परीक्षा दो पालियों में सुबह 9 से 12 बजे तक व दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक आयोजित हुई. परीक्षा से एक घंटे पहले केंद्रों के बाहर परीक्षार्थी पहुंच गए. जमशेदपुर में तकरीबन 2000 परीक्षार्थियों ने पहले दिन परीक्षा दी.
परीक्षा देकर निकले छात्रों ने बताया कि फिजिक्स सेक्शन मुश्किल था. हालांकि उन्होंने ओवरऑल पेपर को औसत कठिनाई स्तर वाला बताया. कई छात्रों ने मैथ्स सेक्शन को काफी लंबा बताया. केमिस्ट्री और फिजिक्स के कई प्रश्न सीधे-सीधे थे. जबकि कई टेढ़े थे. फिजिक्स के प्रश्न पिछले साल से मुश्किल थे. कई छात्रों ने केमिस्ट्री को भी मुश्किल बताया. विशेषज्ञों का कहना है कि जिन छात्रों ने पिछले साल के पेपर सॉल्व किए थे, उनके लिए जेईई मेन पेपर-1 आसान से मध्यम कठिनाई स्तर का था. इन छात्रों को फिजिक्स से सबसे कम शिकायतें देखने को मिल रही हैं. मैथ्स सेक्शन लंबा था और केमिस्ट्री से भी कुछ मुश्किल सवाल थे. जेईई मेन) सेशन एक की पेपर वन (बीई व बीटेक) की परीक्षा दो पालियों में 23, 24, 28 व 29 जनवरी को भी आयोजित की जाएगी. वहीं पेपर टू-ए (बीआर्क), पेपर टू-बी (बी प्लानिंग) और पेपर टू-ए व टू-बी (बी-आर्क व बी-प्लानिंग) की परीक्षा एकल पाली में 30 जनवरी को होगी.
ऑर्गेनिक और फिजिकल केमिस्ट्री का रहा दबदबा :
छात्रों ने केमिस्ट्री का पेपर को आसान बताया है. इसमें इनॉर्गेनिक केमेस्ट्री से 30 फीसदी भी प्रश्न पूछे गए. जबकि कार्बनिक और फिजिकल केमिस्ट्री से 35-35 फीसदी प्रश्न आए. पेपर में सिंगल विकल्प प्रश्नों में स्टेटमेंट व मैचिंग लिस्ट के प्रश्न भी पूछे गए. फिजिकल केमिस्ट्री में इलेक्ट्रोकेमेस्ट्री व लिक्विड सॉल्यूशंस तो ऑर्गेनिक केमिस्ट्री में आइसोमरिज्म, रिएक्टेंट व प्रोडक्ट आईडेंटिफिकेशन और इनॉर्गेनिक केमेस्ट्री में कोऑर्डिनेशन कंपाउंड व केमिकल बॉन्डिंग से संबंधित प्रश्न पूछे गए. फिजिक्स में ग्रेविटेशन, रोटेशनल-मोशन, काइनेटिक थ्योरी ऑफ गैसेज, वेव-ऑप्टिक्स व यूनिट्स एंड डाइमेंशंस से प्रश्न पूछे गए. सिलेबस को 20-यूनिट्स में बांटा गया है. इनमें अंतिम यूनिट ‘एक्सपेरिमेंट-बैस्ड’ है. इस यूनिट में 11वीं व 12वीं कक्षा से संबंधित 18 एक्सपेरिमेंट की लिस्ट दी गई है. इस यूनिट से वर्नियर-कैलीपर्स से संबंधित एक प्रश्न पूछा गया. पोटेंशियोमीटर से प्रश्न पूछा गया, यह जेईई-मेन के सिलेबस में नहीं है.
परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों की हुई जांच :
केंद्र में प्रवेश करने से पहले परीक्षार्थियों को सघन चेकिंग प्रक्रिया से गुजरना पड़ा. केंद्र के बाहर अभ्यर्थियों के घड़ी, चेन, नाक की कील, टॉप्स, कंगन, अंगूठी, मफलर, टोपी उतरवा ली गई. जूते पहन कर आए परीक्षार्थियों को केंद्र के बाहर जूते उतार कर जाना पड़ा. इसके साथ ही परीक्षार्थियों का बायोमैट्रिक सत्यापन भी किया गया. केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए. छात्रों को केवल ओरिजिनल आईडी, पारदर्शी पेन, फोटो, और पानी की बोतल के साथ प्रवेश दिया गया. इलेक्ट्रॉनिक गैजेट, मोटे सोल के जूते, मैटेलिक बटन वाले कपड़े प्रतिबंधित रहे. एआई-आधारित कैमरों से मॉनिटरिंग और मेटल डिटेक्टर से तलाशी ली गई.
जेईई मेन आंसर-की जल्द होगी जारी :
ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन मेन परीक्षा के समापन के बाद परीक्षा के लिए उत्तरकुंजी जारी की जाएगी. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के लिए प्रोविजनल आंसर-की आधिकारिक वेबसाइट पर रिलीज की जाएगी. परीक्षार्थी पोर्टल पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकेंगे. साथ ही अभ्यर्थियों को उत्तरकुंजी पर आपत्ति दर्ज कराने का मौका भी दिया जाएगा. अगर किसी कैंडिडेट्स को किसी भी प्रश्न पर कोई ऑब्जेक्शन है तो वे इसके लिए शुल्क जमा करके उत्तरकुंजी पर आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. इसके बाद, एनटीए की ओर से एकत्र हुई आपत्तियों पर विषय विशेषज्ञों की ओर से समीक्षा की जाएगी. समीक्षा की प्रक्रिया पूरी होने के बाद फाइनल आंसर-की और नतीजे जारी किए जाएंगे.
18 मई को आयोजित की जाएगी जेईई एडवांस्ड की परीक्षा :
जेईई एडवांस्ड परीक्षा की बात करें तो यह 18 मई, 2025 को आयोजित की जाएगी. परीक्षा का आयोजन आईआईटी कानपुर की ओर से किया जाएगा. साथ ही ताजा अपडेट आई है कि यह एग्जाम ऑनलाइन मोड में संचालित किया जाएगा. बता दें कि, जेईई मेन परीक्षा में निर्धारित रैंक हासिल करने वाले उम्मीदवार एडवांस्ड परीक्षा में शामिल होते हैं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।