उदित वाणी, जमशेदपुर: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने जेईई मेंस 2025 के पहले चरण की परीक्षा आयोजित करने की पूरी तैयारी कतली है. पेपर वन (बीई व बीटेक) की परीक्षा दो पालियों में 22, 23, 24, 28 व 29 जनवरी तथा पेपर टू-ए (बीआर्क), पेपर टू-बी (बी प्लानिंग) और पेपर टू-ए व टू-बी (बी-आर्क व बी-प्लानिंग) की परीक्षा एकल पाली में 30 जनवरी को होगी.
पहली पाली की परीक्षा सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तथा दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक होगी. इस संबंध में विस्तृत जानकारी वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है. बता दें कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) जेईई मेन-2025 में कदाचार को रोकने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआइ) का कई स्तर पर उपयोग करेगी. इस बार परीक्षार्थियों का तीन स्तर पर जांच की जाएगी. परीक्षा में जमशेदपुर के 10 हजार विद्यार्थी शामिल होंगे. परीक्षा को लेकर तैयारी पूरी कर ली ग9ई है.
इस बार परीक्षा की सीसीटीवी से केंद्रीयकृत मानिटरिंग की जाएगी. परीक्षार्थियों की गतिविधियों की मानिटरिंग कंट्रोल रूम से भी की जाएगी. उनके फोटो, वीडियो तथा पहचान के लिए उपलब्ध कराए गए दस्तावेज की जांच परीक्षा अवधि के दौरान होगी.
झारखंड में रांची समेत बोकारो, चाईबासा, देवघर, धनबाद, दुमका, हजारीबाग, जमशेदपुर, कोडरमा जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों का प्रवेश पत्र परीक्षा प्रारंभ होने की तिथि से कुछ दिन पहले जारी की जाएगी.
जेईई मेंस में श्रेणीवार ढाई लाख शीर्ष अभ्यर्थियों को जेईईएडवांस में शामिल होने का अवसर मिलेगा. जेईई मेंस की रैंक से एनआइटी, ट्रिपल आइटी सहित सरकारी अनुदान प्राप्त तकनीकी कालेजों में बीटेक, बीई, बीआर्क, बीप्लानिंग आदि कोर्स में नामांकन होगा. वहीं, आइआइटी में बीटेक कोर्स में नामांकन जेईई एडवांस की रैंक के आधार पर होगा. जेईई मेन में शामिल होने के लिए इस साल रिकार्ड 14 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन किया है. जेईई मेन का आयोजन देश के 284 शहरों में होना है.
जेईई मेन पेपर एक की परीक्षा 22, 23, 24, 28 और 29 जनवरी को होगी, जबकि पेपर टू 30 जनवरी को होगी. क्यूआर कोड से एडमिट कार्ड और पहचान पत्र स्कैन किया जाएगा.
छात्रों को जूते, फुल स्लीव शर्ट, बड़े बटन वाले कपड़े और गहरे रंग के कपड़े पहनकर नहीं आने का निर्देश जारी किया गया है. परीक्षार्थी जींस, सलवार सूट, कुर्ता, लंबी स्कर्ट, पतलून, टी-शर्ट, शर्ट पहनकर परीक्षा दे सकते हैं. आभूषण पहनने की भी मनाही है. कृपाण, मंगलसूत्र, बिछिया आदि को अपवाद माना जाएगा.
पहली पाली सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तथा दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक होगी. परीक्षार्थियों को केंद्र पर एक घंटा पहले पहुंचने का निर्देश दिया गया है. सेंटर का गेट निर्धारित अवधि के 30 मिनट पहले बंद कर दिया जाएगा. पहली पाली में सुबह 7 बजे से 8:30 बजे तथा दूसरी पाली में दोपहर 1 बजे से 2:30 बजे तक प्रवेश दिया जाएगा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।