- जमशेदपुर के 450 से अधिक विद्यार्थी एडवांस के लिए क्वालिफाई
उदित वाणी, जमशेदपुर: जेईई मेन-2025 सेशन-1 के पेपर-1 बीटेक-बीई का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. इसमें जमशेदपुर के करीाब 500 विद्यार्थियों को एडवांस का टिकट मिल गया है. जेईई मेन-2025 में इस बार हलुदबनी निवासी रेलवे कर्मचारी एनटी रॉय के बेटे उज्जवल आदित्य ने 99.98 परसेंटाइल स्कोर कर जमशेदपुर टॉपर होने का गौरव प्राप्त किया है. उज्जवल ने 10वीं तक की पढ़ाई लोयोला स्कूल बिष्टूपुर से की है, जबकि 12वीं की पढ़ाई वे गायत्री शिक्षा निकेतन आदित्यपुर से प्लस टू की पढ़ाई कर रहे हैं. आर्यन मिश्रा 99.98 परसेंटाइल के साथ जमशेदपुर के सेकेंड टॉपर बने हैं. थर्ड टॉपर बने हैं ध्रुव एच भदोरिया. ध्रुव ने परीक्षा में 99.87 परसेंटाइल स्कोर प्राप्त किया है.
परसूडीह स्थित हलुदबनी में रहने वाली उज्जवल आदित्य 99.98 परसेंटाइल स्कोर प्राप्त कर सिटी टॉपर बने हैं. अब उज्जवल एडवांस की तैयारी में जुट गए हैं. उज्जवल कहते हैं कि उन्हें कंप्यूटर साइंस व फिजिक्स में दिलचस्पी है. वे कंप्यूटर साइंस ब्रांच में आईआईटी में दाखिला लेने के लिए प्रयासरत हैं. इसलिए एडवांस की तैयारियों में लगे हैं. उज्जवल ने बताया कि उनके पिता एनटी रॉय रेलवे में कार्यरत हैं. मां रश्मि राय गृहणी हैं. उज्जवल आदित्य ने 10वीं तक की पढ़ाई लोयोला स्कूल बिष्टूपुर से की है, लेकिन 10वीं के बाद उन्होंने आदित्यपुर स्थित गायत्री शिक्षा निकेतन स्कूल में 12वीं में दाखिला लिया है. अभी वे गायत्री शिक्षा निकेतन में ही 12वीं की पढ़ाई करते हुए एडवांस की तैयारी कर रहे हैं. आदित्य उज्जवल ने बताया कि उन्होंने दो कोचिंग सेंटर से जुड़कर अपनी जेईई की तैयारी की है. बिष्टूपुर के एक कोचिंग से उन्हें क्लास लिए तो वहीं साकची के एक कोचिंग में टेस्ट सीरीज में हिस्सा लिया. इससे उनकी तैयारी पुख्ता हो गई. इस दौरान वे घर में भी प्रतिदिन पढ़ाई करते थे, लेकिन पढ़ने का कोई समय निर्धारित नहीं किया था. उज्जवल ने बताया कि वे सभी चैप्टर पढ़ते और उसे लगातार रिवाइज करते. इसी तरह तैयारी की. अतिरिक्त कभी पढ़ाई को बोझ नहीं बनने दिया. उज्जवल ने बताया कि उनके जेईई मेंस के परिणाम से उनके परिजन खासे खुश हैं, लेकिन अभी एडवांस की तैयारी करनी है और एडवांस में मनचाहा परिणाम लाना है.
जेईई मेंस में शामिल हुए थे 6000 से अधिक विद्यार्थी :
जमशेदपुर से इसबार जेईई मेंस में 6000 से अधिक विद्यार्थी शामिल हुए थे. जमशेदपुर के दो परीक्षा केंद्रों पर ऑनलाइन मोड में परीक्षा हुई थी. इस बार शहर के 450 से अधिक विद्यार्थियों ने जेईई एडवांस में जगह बना ली है. मंगलवार शाम करीब 5.30 बजे जेईई मेन-2025 के पहले सत्र की परीक्षा का परिणाम जारी किया गया. एनटीए के इंफॉर्मेशन बुलेटिन के मुताबिक, जेईई मेन का रिजल्ट 12 फरवरी तक जारी किया जाना था. सो, एनटीए ने अपने द्वारा निर्धारित डेडलाइन से एक दिन पहले ही नतीजे जारी कर दिए. इस साल जेईई मेन्स पेपर 1 का आयोजन 22 जनवरी, 23 जनवरी, 24 जनवरी, 28 जनवरी और 29 जनवरी 2025 को किया गया था. सभी दिन परीक्षा 2 पाली में हुई थीÜ. 13 भाषाओं में इस परीक्षा को ऑनलाइन मोड में आयोजित किया गया था. परिणाम जारी करने से पहले ही नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने जेईई मेन 2025 सत्र 1 का फाइनल आंसर-की 10 फरवरी यानी सोमवार को जारी किया था, जिसके आधार पर विद्यार्थी पहले से ही अपने परिणाम को लेकर जोड़-घटाव कर रहे थे. मंगलवार को जैसे ही परिणाम जारी किया गया जेईई की आधिकारिक वेबसाइट पर स्कोरकार्ड का लिंक ने काम करना बंद कर दिया. बार-बार क्लिक करने पर भी स्कोरकार्ड लिंक एक्टिव नहीं हो पा रहा था. देर शाम तक इसे लेकर जद्दोजहद होती रही. जेईई मेन 2025 रिजल्ट देखने का प्रयास कर रहे अभ्यर्थियों ने बताया कि रिजल्ट पेज पर -500 इंटर्नल एरर दिखा रहा था. ऐसे में परीक्षा उम्मीदवार इस बात को लेकर चिंतित हो रहे थे कि जेईई मेन 2025 सत्र 1 का रिजल्ट जारी किया गया है या फिर नहीं, हालांकि देर शाम लिंक खुल गया और परिणाम सामने आया.
उज्जवल कंप्यूटर साइंस में करना चाहते आईआईटी :
इमरान को एआई में करना है बीटेक :
इमरान वकील ने 99.80 परसेंटाइल स्कोर प्राप्त कर जमशेदपुर के टॉप-6 में अपनी जगह बनाई है. जुस्को स्कूल साउथ पार्क के छात्र की सफलता पर स्कूल की प्रिंसिपल मिली सिन्हा ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि इमरान वकील बचपन से ही जुस्को स्कूल का छात्र रहे हैं. हमने हमेशा उसके समर्पण और अपने लक्ष्य के उसकी प्रति स्पष्टता को देखा है. इमरान की सफलता के लिए प्रिंसिपल ने उन्हें बधाई दी और जेईई एडवांस के लिए शुभकामनाएं दी. इमरान वकील के पिता पत्रकार हैं और उनकी मां गृहणी हैं. इमरान वकील ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता- पिता व बहन, स्कूल की प्रिंसिपल, सभी शिक्षकों एवं नारायणा कोचिंग सेंटर के सभी फैकल्टी मेंबर को दिया है. अपनी तैयारी के बारे में इमरान ने कहा कि रेगुलर क्लास और रणनीति के साथ प्रतिदिन 8 से 10 घंटे प्रैक्टिस किया. वहीं पिछले दो महीने से लगातार मॉक टेस्ट आत्मविश्वास को बढ़ाया है. इमरान का अगला लक्ष्य जेईई एडवांस्ड में बेहतर स्कोर कर टॉप-5 आईआईटी कॉलेज से आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) में बीटेक करना है.
शहर के टॉप टेन :
नाम : परसेंटाइल
1. उज्जवल आदित्य : 99.98
2. आर्यन मिश्रा : 99.97
2. ध्रुव प्रकाश : 99.97
3. ध्रुव एच भादोरिया : 99.87
4. अश्विनी कुमार : 99.84
5. वेदांत सारस्वत : 99.82
6. इमरान वकील : 99.80
6. सात्विक सेनॉन : 99.80
7. एस बजाज : 99.79
8. आदित्य प्रधान : 99.78
9. कुमार अनिर्बन : 99.73
10. वर्तिका कुमारी : 99.71
10. नील काउंटिया : 99.71
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।