- बोले- जल्द की जाएगी कुलपतियों की नियुक्ति, चुनाव के कारण थी बाधा
- 872 छात्राओं को उनकी उत्कृष्टता के लिए डिग्री और मेडल से सम्मानित किया गया.
उदित वाणी, जमशेदपु: जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय का दूसरा दीक्षांत समारोह मंगलवार को सिदगोड़ा परिसर में आयोजित किया गया. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में राज्यपाल सह कुलाधिपति संतोष कुमार गंगवार शामिल हुए. विश्वविद्यालय में राज्यपाल का पारंपरिक नृत्य व एनएसएस क्लैप द्वारा स्वागत किया. विश्वविद्यालय की छात्राओं द्वारा स्वागत नृत्य के रूप में संथाली नृत्य की प्रस्तुति दी गई.
दीक्षांत समारोह में अपने संबोधन में महिला यूनिवर्सिटी की सराहना करते हुए कहा कि आज महिलाएं हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रही हैं. 1962 में जेआरडी टाटा द्वारा शहर के बीच में महिला कॉलेज को स्थापित करने में अपना योगदान दिया गया. ये कॉलेज आज यूनिवर्सिटी बन गई है जो गर्व की बात है. उन्होंने स्वर्गीय रतन टाटा के व्यक्तित्व को याद कर उन्हें नमन किया.राज्यपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के जरिए महिला सशक्तिकरण को सम्मान दिया है.
वहीं राज्यपाल ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि उच्च शिक्षा के क्षेत्र में झारखंड देशभर में सबसे पीछे है. इस मामले में मुख्यमंत्री से हमने बात की है. जल्द ही इस दिशा में कार्य करते हुए इसे बेहतर किया जायेगा. इस दौरान राज्यपाल ने झारखंड के 4 विश्वविद्यालय में कुलपति नहीं होने के सवाल पर कहा कि यह मेरी जानकारी में है. जल्द ही इस दिशा में कार्य करते हुए सभी 4 विश्वविद्यालय में कुलपति की बहाली प्रक्रिया पूरी की जायेगी. मैं मानता हूं कि राज्य में चुनाव प्रक्रिया के कारण इसमें थोड़ा विलंब हुआ है. लेकिन, कुलपति की बहाली को लेकर हमने देश के कई चुनिंदा और अच्छे शिक्षाविद से भी बात की है. उन्हें हम झारखंड भी बुला रहे है. आने वाले कुछ समय में इसमें सुधार देखने को मिलेगा. इस दौरान यूजीसी के गाइडलाइन के विरुद्ध डिग्री कॉलेज में इंटर का संचालन होने के सवाल पर राज्यपाल ने कहा कि ये सभी बातें मेरी समझ में आ रही है. इस दिशा में भी जल्द ही कार्य करते हुए सारी शिकायते दूर की जाएगी. उन्होंने आगे कहा कि झारखंड में जमशेदपुर का महिला विश्वविद्यालय काफी अच्छे ढंग से काम कर रहा है. शिक्षा के क्षेत्र में इस राज्य में हमें काफी काम करने की आवश्यकता है. आने वाले दिनों में इसमें भी सुधार देखने को मिलेगा.
छात्रावास एवं सीनेट हॉल का किया उद्घाटन :
दीक्षांत समारोह के अवसर पर राज्यपाल ने सिदगोड़ा में बने नए छात्रावास का उद्घाटन किया. फूलो झानो महिला छात्रावास में 500 बेड हैं. इसी के साथ सीनेट हॉल का भी उद्घाटन किया गया. उससे पूर्व विश्वविद्यालय द्वारा कुलपति के निर्देशन में अकादमिक परेड संचालित किया गया. अकादमिक परेड के साथ ही राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने भी मंच पर आसान ग्रहण किया. कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रगान के साथ हुआ. कुलपति प्रो. अंजिला गुप्ता के द्वारा राज्यपाल सह कुलाधिपति सन्तोष कुमार गंगवार को उत्तरीय, रुद्राक्ष पौधा व वासुकीनाथ मंदिर का स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया. उसके बाद दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत हुई. साथ ही विश्वविद्यालय कुलगीत डॉ सनातन दीप व संगीत विभाग की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किया गया.
राज्यपाल ने यूनिवर्सिटी lकी स्मारिका का विमोचन किया :
मौके पर राज्यपाल ने यूनिवर्सिटी द्वारा तैयार की गई स्मारिका का विमोचन किया. स्मारिका में 18 राइजिंग स्टार का जिक्र है, जिन्होंने खेल जगत में नाम प्रतिष्ठा हासिल की है. समारोह में छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ. किश्वर आरा, प्रॉक्टर डॉ. सुधीर कुमार साहु, कुलसचिव राजेंद्र जायसवाल, परीक्षा नियंत्रक रमा सुब्रमण्यन, वित्त पदाधिकारी डॉ. जावेद अहमद, विकास पदाधिकारी डॉ. सलोमी कुजूर, स्पोर्ट्स और कल्चर कमिटी के चेयरमैन डॉ. सनातन दीप, आइक्यूएसी डायरेक्टर, डॉ. रत्ना मित्रा और सभी संकायाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष व सैकड़ों छात्राएं व शिक्षाविद मौजूद थे.
मुस्कान महतो को ओवर ऑल बेस्ट ग्रेजुएट का पुरस्कार
समारोह में राज्यपाल संतोष गंगवार ने साइंस की मुस्कान महतो को ओवर ऑल बेस्ट ग्रेजुएट के खिताब से सम्मानित किया. वहीं पीजी की छात्रा सौमिनी दास को डॉ रेखा झा एक्सीलेंस अवार्ड फॉर इकोनॉमिक्स से सम्मानित किया गया. इसके तहत सौमिनी दास को एक लाख चेक दिया गया. इस विशेष अवसर पर 872 छात्राओं को उनकी उत्कृष्टता के लिए डिग्री और मेडल से सम्मानित किया गया. समारोह में स्नातक, स्नातकोत्तर, पीजी वोकेशनल, बीएड और एमएड की छात्राओं को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए डिग्री के साथ-साथ गोल्ड मेडल भी प्रदान किए गए. इस कार्यक्रम में कुल 32 गोल्ड मेडलिस्ट छात्राओं को उनके अद्वितीय शैक्षिक योगदान के लिए सम्मानित किया गया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।