उदित वाणी, रांची: झारखंड एकेडमिक कौंसिल द्वारा शुक्रवार को आयोजित होनेवाली मैट्रिक व इंटर बोर्ड की परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है. 14 फरवरी को होनेवाली परीक्षायें अब 4 मार्च को लिये जायेंगे. जबकि अन्य परीक्षाएं अपने तय तिथि के अनुसार ही आयोजित किये जायेंगे. जैक बोर्ड की ओर से इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी गई है. जैक बोर्ड ने राज्य सरकार द्वारा 14 फरवरी को शब-ए-बारात की छुटटी दिये जाने की घोषणा करने के बाद यह फैसला लिया गया है.
गौरतलब है कि जैक बोर्ड द्वारा 14 फरवरी को प्रथम पाली में जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषा खड़िया, खोरठा, कुरमाली, नागपुरी एवं पंचपरगनिया भाषा की परीक्षाये आयोजित किया जाना था. वहीं दूसरी पाली में आईएससी एवं आई कॉम की कम्पलसरी कोर लैंग्वेज क्रमशः हिन्दी-ए व अंग्रेजी-ए तथा आईए म्यूजिक की परीक्षायें होनेवाली थी. जैक द्वारा सिर्फ तिथि में बदलाव कर उक्त परीक्षायें पूर्व डेटशीट के मुताबिक लेने संबंधी अधिसूचना जारी की गई है.
जैक ने सभी छात्र-छात्राओं, उनके अभिभावकों, विद्यालय व महाविद्यालय के प्रधानों व संबंधित पदाधिकारियों को सूचित करते हुए इसकी जानकारी जैक के बेवसाइट में अपलोड कर दिया है. इधर राज्य सरकार ने 14 फरवरी को शब-ए-बारात की छुट्टी की घोषणा की है. इस संबंध में कार्मिक, प्रशासनिक सुधार एवं राजभाषा विभाग के संयुक्त सचिव आसिफ हसन के हस्ताक्षर से 13 फरवरी को कार्यपालक आदेश से अधिसूचना जारी किया गया है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।