उदित वाणी, रांची: पेपरलीक होने के बाद झारखंड एकेडेमिक काउंसिल [जैक] द्वारा आयोजित 10वीं हिन्दी कोर्स-ए व बी तथा साइंस बिषय की परीक्षा रद्य कर दी गई है. जैक द्वारा 18 फरवरी को प्रथम पाली में हिन्दी कोर्स-ए व बी तथा 20 फरवरी को प्रथम पाली में साइंस की परीक्षा आयोजित की गई थी. जैक के सचिव की ओर से सूचना जारी करते हुए कहा गया कि उक्त परीक्षाओं का प्रश्नपत्र पूर्व में ही सोशल मीडिया में वायरल हो गया था. इसलिए उक्त परीक्षायें रद्य कर दी गई है और उक्त बिषयों की पुर्नपरीक्षा से संबंधित सूचना बाद में प्रकाशित की जायेगी. जैक के अध्यक्ष नटवा हांसदा ने भी पेपरलीक की बात को स्वीकार करते हुए कहा कि पेपरलीक कोडरमा और गिरिडीह से हुआ है.
मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बताया कि गुरुवार की सुबह 9.45 बजे साइंस का प्रश्नपत्र खोला गया और वायरल प्रश्नपत्र से मिलान किया गया. मिलान करने पर पेपरलीक का मामला हुबहू सही पाया गया है. इधर बताया कि मुख्यसचिव अलका तिवारी ने इस संबंध में एक उच्चस्तरीय बैठक की. जिसमें जैक अध्यक्ष ने कहा कि विज्ञान की परीक्षा रद्द करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इसके बाद यह भी कहा कि जांच के लिए एक उच्चस्तरीय कमिटी का भी गठन किया जायेगा. ज्ञात हो कि 19 फरवरी से ही मैट्रिक विज्ञान का प्रश्नपत्र लीक होने की बात कही जा रही थी.
कोडरमा के डीईओ अविनाश राम ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि लीक पेपर 350 रुपये में बिका है. वहीं बताया गया कि पेपरलीक करानेवाले गिरोह ने प्रश्नपत्र 350 रूपये में देने के लिए व्हाटसएप में बाकायदा क्यूआर कोड भी जारी किया गया. वहीं जैक द्वारा बुधवार को द्वितीय पाली में आयोजित 12वीं गणित की परीक्षा के भी पेपरलीक होने का दावा किया गया है. इसके लिए भी 350 रूपये का भुगतान करने को लेकर क्यूआर कोड जारी किया गया. हालांकि 12वीं गणित की परीक्षा को लेकर अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।